Urfi Javed को मिली Rape और Murder की धमकी…

Urfi Javed Receives Rape Murder Threats: टीवी एक्ट्रेस उर्फी जावेद (Urfi Javed) अपने काम से ज्यादा अपने फैशन के लिए जानी जाती हैं. इंस्टाग्राम पर उर्फी हर कुछ दिनों पर अपना एक नया लुक दिखाती हैं; एक्ट्रेस कभी खुद को तारों, टेप और स्मार्टफोन जैसी चीजों से ढकती हैं, कभी कटे-फटे कपड़े पहन लेती हैं तो कभी टॉपलेस या न्यूड होकर ही कैमरे के सामने आ जाती हैं. उर्फी के एक्सपेरिमेंटल फैशन पर उन्हें कई बार ट्रोल किया जाता है और कभी-कभी तो उनके खिलाफ पुलिस कम्प्लेंट भी कर दी जाती है. इस बार, इस सबसे अलग, उर्फी को रेप (Urfi gets Rape Threats) और मर्डर (Urfi gets Murder Threats) की धमकी मिली है. एक परिचित ने उन्हें यह धमकी दी है और उर्फी ने इस बारे में सोशल मीडिया पर चैट और शख्स की फोटो शेयर करके जानकारी दी है…

Urfi को इस शख्स ने दी Rape और Murder की धमकी

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कुछ देर पहले, इंस्टाग्राम पर उर्फी जावेद ने अपनी स्टोरी पर एक चैट का स्क्रीनशॉट शेयर किया है. इस चैट के साथ उर्फी ने एक मैसेज भी लिखा है. उर्फी लिखती हैं- ‘यह चैट जिस शख्स की है, वो तीन साल पहले मेरा ब्रोकर था; उसने मुझे अचानक मैसेज करना शुरू कर दिया. उसने मुझे फोन भी किया और मेरा रेप और मर्डर करने की धमकी भी दी. ये इंसान मेरा परिचित है, मैं इसे जानती हूं.’

urfi javed

एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर किया खुलासा

आगे उर्फी लिखी हैं- ‘हिंदुस्तानी भाऊ जैसे लोगों की यही दिक्कत है, क्योंकि उन्होंने मुझे धमकी दी अब कोई भी रैंडम इंसान के पास मुझे धमकी देने की हिम्मत है. वो मुझे फोन कर सकते हैं, मेरा रेप करने के लिए मुझे धमका सकते हैं और सिर्फ इसलिए मेरा मर्डर कर सकते हैं क्योंकि मैं अपने शरीर पर कुछ अलग करती हूं, मेरे कपड़े और स्टाइल अलग होता है.

 

Also Read 7th pay commission: DA एरियर पर आया बड़ा अपडेट, नहीं मिलेगा कर्मचारियों को पैसा…

 

Urfi Javed Receives Rape Murder Threats आगे उर्फी ने उस शख्स की तस्वीर भी सोशल मीडिया पर शेयर की है और लोगों से कहा है कि क्योंकि वो देश में नहीं है, वो इसकी शिकायत नहीं कर पा रही हैं. उन्होंने महिलाओं को सतर्क करते हुए कहा है कि यही दिक्कत है और इसका हमें सामना करना होगा और इसे सुलझाना भी होगा वरना अभी ये उर्फी के साथ हो रहा है, आगे चलकर यह किसी और महिला के साथ होगा.

Besharam Rang गाने से deepika के चर्चे Sonam Kapoor ने डिलीवरी के सिर्फ 4 महिने बाद अपना वजन घटाया अंजलि अरोड़ा ने बाथरूम में कराया फोटोशूट, फैंस हुए खुस एली अवराम ने पहनी ऑरेंज मोनोकनी कोच ने बताया तमन्ना भाटिया का डाइट का राज ब्लैक ड्रेस में मोनालिशा के कातिलाना पोज