Raigarh News: अज्ञात वाहन से टकरा के किसान की मौत…

Raigarh News रायगढ़, 14 दिसंबर। साप्ताहिक बाजार से खरीदी कर घर लौट रहे एक किसान को अज्ञात वाहन ने इस कदर अपनी गिरफ्त में लिया कि अस्पताल पहुंचने से पहले उसकी दर्दनाक मौत हो गई। बेलगाम रफ्तार के कहर से किसी घर के मुखिया की बलि चढ़ने का यह मामला सारंगढ़ का है।

 

 

Raigarh News पुलिस सूत्रों के अनुसार कोसीर थानांतर्गत ग्राम दहिदा में रहने वाला राजकुमार भारती आत्मज बाबूलाल (45 वर्ष) खेती किसानी करते हुए अपने परिवार का भरण पोषण करता था। ग्राम मल्दा में लगने वाले साप्ताहिक बाजार में राजकुमार सामान खरीदने गया था। जरूरत की चीजों को लेने के बाद शाम को वह अपने घर वापस जा रहा था। इस दौरान मल्दा के भरही तालाब के पास मुख्य मार्ग में अज्ञात वाहन ने उसे अपनी चपेट में ले लिया।

चूंकि, दुर्घटना के समय मौके पर कोई नहीं था इसलिए आरोपी वाहन चालक इसका फायदा उठाते हुए भाग निकला। वहीं, मेन रोड में राजकुमार को बुरी तरह जख्मी हालत में देख लोगों ने 112 नंबर डायल करते हुए सड़क हादसे की सूचना दी तो एम्बुलेंस से उसे सारंगढ़ के अस्पताल ले जाया गया, मगर रास्ते में ही उसकी सांसों की लड़ियां टूटकर बिखर गई। हालांकि, हॉस्पिटल पहुंचने पर चिकित्सकों ने प्राथमिक जांच में ही राजकुमार को मृत घोषित कर दिया।
बहरहाल, मृतक के छोटे भाई विजय भारती की रिपोर्ट पर पुलिस भादंवि की धारा 304 ए के तहत आपराधिक प्रकरण कायम करते हुए आरोपी वाहन चालक की सरगर्मी से खोजबीन कर रही है।

Besharam Rang गाने से deepika के चर्चे Sonam Kapoor ने डिलीवरी के सिर्फ 4 महिने बाद अपना वजन घटाया अंजलि अरोड़ा ने बाथरूम में कराया फोटोशूट, फैंस हुए खुस एली अवराम ने पहनी ऑरेंज मोनोकनी कोच ने बताया तमन्ना भाटिया का डाइट का राज ब्लैक ड्रेस में मोनालिशा के कातिलाना पोज