IND vs BAN 1st Test Day 2 : बांग्लादेश को फॉलो-ऑन का खतरा, स्कोर 133/8…

IND vs BAN टीम इंडिया ने बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन गुरुवार को अपनी स्थिति काफी मजबूत कर ली है। पहली पारी में 404 रन का स्कोर बनाने के बाद भारत ने स्टंप्स तक बांग्लादेश की पहली पारी में 8 विकेट निकाल लिए हैं। मेजबान टीम अब तक सिर्फ 133 रन ही बना सकी है। बांग्लादेश के ऊपर फॉलोऑन का खतरा मंडरा रहा है। इससे बचने के लिए उसे अब भी 72 रन की जरूरत है।

भारत के लिए लेफ्ट आर्म चाइनामैन स्पिनर कुलदीप यादव ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए हैं। तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने 3 और उमेश यादव ने 1 विकेट लिया है। वहीं, बांग्लादेश की ओर से मुशफिकुर रहीम (28) ने सबसे ज्यादा रन बनाए। उनके अलावा लिटन दास (24) और जाकिर हसन (20) ने छोटी पारियां खेलीं। नुरुल हसन और मेहदी हसन मिराज ने एक समान 16-16 रन बनाए।

ऐसे गिरे बांग्लादेश के विकेट

  • पहला: नजमुल हसन शान्तो सिराज की गेंद पर विकेटकीपर ऋषभ पंत को कैच थमा बैठे। यह पारी की पहली ही गेंद थी
  • दूसरा : तीसरे ओवर की तीसरी गेंद पर उमेश यादव ने यासिर अली को बोल्ड कर दिया
  • तीसरा : 14वें ओवर की दूसरी गेंद पर सिराज ने लिटन दास को बोल्ड किया
  • चौथा : 17वें ओवर की दूसरी गेंद पर सिराज ने जाकिर हसन को पंत के हाथों कैच कराया
  • पांचवां : 25वें ओवर की दूसरी गेंद पर कुलदीप यादव ने शाकिब को कोहली के हाथों कैच कराया।
  • छठा : 33वें ओवर की 5 वीं बॉल पर कुलदीप ने नुरुल को गिल के हाथों कैच कराया।
  • सातवां : मुशफिकुर रहीम को कुलदीप ने LBW कर दिया।
  • आठवां : कुलदीप ने तैजुल इस्लाम को क्लीन बोल्ड कर दिया।

 

Also Read PATHAAN मूवी पर बैन लगाने की मुस्लिम संगठनों ने की मांग…

 

पहला सेशन : भारतीय बल्लेबाजों के नाम रहा
IND vs BAN दिन का पहला सेशन भारत के नाम रहा। भारतीय टीम के बल्लेबाजों ने 70 रन जोड़े। हालांकि, टीम इंडिया को एक झटका भी लगा, जब श्रेयस अय्यर 82 रन के निजी स्कोर पर इबादत हुसैन का शिकार बने। श्रेयस के आउट होने के बाद अश्विन-कुलदीप ने भारतीय पारी को आगे बढ़ाया।

Besharam Rang गाने से deepika के चर्चे Sonam Kapoor ने डिलीवरी के सिर्फ 4 महिने बाद अपना वजन घटाया अंजलि अरोड़ा ने बाथरूम में कराया फोटोशूट, फैंस हुए खुस एली अवराम ने पहनी ऑरेंज मोनोकनी कोच ने बताया तमन्ना भाटिया का डाइट का राज ब्लैक ड्रेस में मोनालिशा के कातिलाना पोज