Raigarh News: पढ़ाई में मन नहीं लगने से घर से भागे खरसिया के दो बच्चे….

Raigarh News । 13 दिसंबर 2022 को पुराना मंगल बाजार खरसिया के पास रहने वाले दो नाबालिग लड़के- 11 और 9 साल के एक साथ स्कूल जाने के नाम पर घर से निकले थे जो शाम तक घर नहीं आए । दोनों बच्चों के परिजन बच्चों के स्कूल और पूरे खरसिया शहर में अपने स्तर पर देर शाम तक दोनों लड़कों का पता किये। इस दौरान उन्हें रेलवे स्टेशन खरसिया के पास चप्पल, जूता बनाने वाला व्यक्ति दोनों बच्चों को एक साथ ट्रेन में चढ़ते देखना बताया । दोनों बच्चों के परिजन दूसरे दिन पुलिस चौकी खरसिया आकर बच्चों की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराए । चौकी प्रभारी खरसिया उपनिरीक्षक अमिताभ खांडेकर ने *धारा 363 आईपीसी* के तहत अपराध पंजीबद्ध कर घटना की सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दिया गया । एसडीओपी खरसिया श्रीमती निमिषा पाण्डेय द्वारा चौकी प्रभारी खरसिया को खरसिया स्टेशन से उस समय गुजरने वाली ट्रेनों की जानकारी लेकर संबंधित जीआरपी, आरपीएफ को गुम बच्चों के फोटोग्राफ्स शेयर कर नाबालिगों के गुम रिपोर्ट को गंभीरता से लेने निर्देशित की।

 

 

Also Read Shraddha Murder Case: श्रद्धा हत्याकांड मामले में बड़ी सफलता हाथ लगी, हड्डी के नमूने श्रद्धा के पिता के डीएनए से मेल…

● *ट्रेन में सवार होकर पहुंच गए पेंड्रा, सूचना मिलते ही #खरसिया पुलिस दोनों को सकुशल लाई वापस*….

Raigarh News चौकी प्रभारी खरसिया एसआई अमिताभ खांडेकर ने रेल्वे खरसिया से जानकारी लेने पर पता चला कि उस समय केवल अप ट्रेनें ही बिलासपुर की ओर गई है । चौकी प्रभारी ने बिलासपुर जीआरपी, आरपीएफ और चाइल्डलाइन को गुम बच्चों के फोटोग्राफ्स शेयर कर पतासाजी करने कहा गया । जीआरपी द्वारा आगे स्टेशन में बच्चों के फोटो प्रसारित किए गए जिससे दोनों बच्चों को ट्रेन से पेंड्रा रेलवे स्टेशन में उतारा गया । जहां चाइल्ड लाइन द्वारा दोनों बालकों को बिलासपुर लाया गया और खरसिया पुलिस को सूचना दी गई, खरसिया पुलिस को सूचना मिलते ही उसी समय सड़क मार्ग से बिलासपुर जाकर दोनों बच्चों को सकुशल वापस रायगढ़ लेकर आई । बच्चों के माता-पिता के समक्ष पुलिस चौकी खरसिया के बालमित्र पुलिस अधिकारी द्वारा नाबालिग बच्चों से पूछताछ किए जाने पर दोनों बच्चे पढ़ाई में मन नहीं लगने के कारण घर में बिना बताये ट्रेन पकड़ कर चले जाना बताए । चौकी प्रभारी खरसिया दोनों बच्चों के परिजनों को बच्चों पर पढ़ाई को लेकर अत्यधिक डांट फटकार नहीं करने कहा गया है और काउंसलिंग बाद दोनों बच्चों को उनके परिजनों के सुपुर्द किया गया है ।

Besharam Rang गाने से deepika के चर्चे Sonam Kapoor ने डिलीवरी के सिर्फ 4 महिने बाद अपना वजन घटाया अंजलि अरोड़ा ने बाथरूम में कराया फोटोशूट, फैंस हुए खुस एली अवराम ने पहनी ऑरेंज मोनोकनी कोच ने बताया तमन्ना भाटिया का डाइट का राज ब्लैक ड्रेस में मोनालिशा के कातिलाना पोज