Raigarh News*रायगढ़* । #धरमजयगढ़ कालोनी में रहने वाले श्याम मंडल के बेटे देवसिंह मंडल (18 साल) ने दिनांक 12.12.2022 के रात्रि अपने मकान के कमरे में फांसी लगाकर फौत हो गया था । घटना की सूचना पर धरमजयगढ़ पुलिस ने मर्ग कायम कर मर्ग पंचनामा कार्यवाही कर शव का पोस्टमार्टम कराया गया । घटना के संबंध में मृतक के पिता श्याम मंडल ने धरमजयगढ़ थाने में आवेदन दिया कि उसके बेटे देवसिंह को विगत 02 वर्ष से घर के समीप रहने वाले श्याम विश्वास, गोविंदा भौमिक व अन्य झगड़ा कर परेशान कर रहे थे । मर्ग जांच दौरान मृतक के वारिसान एवं गवाहों अपने बयान पर बताये कि मृतक के पिता श्याम मंडल और उसके पड़ोसी श्याम विश्वास के बीच जमीन विवाद है, दोनों परिवार एक-दूसरे से रंजीश, मनमुटाव रखते हैं । मृतक के पिता अपने बयान में बताया कि दिनांक 11/12/2022 के शाम सार्वजनिक स्थान पर श्याम विश्वास, गोविंदा भौमिक ने देवसिंह और घरवालों से गाली गलौज कर मारपीट कर स्वयं थाना धरमजयगढ़ में मारपीट की रिपोर्ट कराया और फिर रात्रि में गाली गलौज कर मारने पीटने की धमकी देने लगा । इसी बात से व्यथित होकर देवसिंह मंडल ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। जांच पर श्याम विश्वास और गोविंदा भौमिक के द्वारा आत्महत्या के लिये दुष्प्रेरित करना पाये जाने पर मर्ग जांच से दिनांक 14.12.2022 को आरोपियों पर धारा 306,34 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर आज *दोनों आरोपी- श्याम विश्वास पिता अशोक विश्वास उम्र 29 वर्ष, गोविंदा भौमिक पिता रतन चन्द्र भौमिक उम्र 32 वर्ष दोनों निवासी धरमजयगढ़ कोलानी* को धरमजयगढ़ पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है । मामले में अन्य व्यक्ति के संलिप्तता के साक्ष्य पाये जाने पर विधिसम्मत कार्रवाई किया जावेगा । शांतिभंग की अनदेशा पर दोनों पक्षों पर पृथक से प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की जा रही है । आरोपियों की पतासाजी, गिरफ्तारी में थाना प्रभारी धरमजयगढ़ उप निरीक्षक नंदलाल पैंकरा, सहायक उप निरीक्षक शांतिलाल टोप्पो, प्रधान आरक्षक उमाशंकर धृतांत, आरक्षक पुष्पेन्द्र सिदार और अरविंद लकड़ा की अहम भूमिका रही है ।
Also Read Raigarh News: पढ़ाई में मन नहीं लगने से घर से भागे खरसिया के दो बच्चे….