Raigarh news: दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल के बच्चों को यातायात पुलिस दी ट्रैफिक नियमों की जानकारी

 

Raigarh News *रायगढ़* । एसपी श्री अभिषेक मीना निर्देशन पर यातायात पुलिस स्कूली बच्चों को यातायात नियम और रोड सेफ्टी के प्रति जागरूक करने के लिए विशेष अभियान की शुरूआत की। इस अभियान के तहत ट्रैफिक पुलिस ने शहर के अलग-अलग स्कूलों में पहुंचकर बच्चों, शिक्षकों, वैन चालक और कंडक्टरों को रोड सेफ्टी के लिए यातायात नियमों की पालना के बारे में जानकारी दी जा रही है । कल यातायात पुलिस के जवान बड़े रामपुर स्थित दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल जाकर बच्चों को बताया गया सभी लोगों को ट्रैफिक नियम की जानकारी होना जरूरी है, जिससे सड़क हादसों में कमी आ सके। यातायात पुलिसकर्मी ने बच्चों से कहा गया यहां बताये गये ट्रैफिक नियमों का फोला उन्हें स्वयं करना है आपने पैरेंट्स से करना है । छोटे बच्चों को ट्रैफिक के बेसिक नियम जैसे- सड़क के बांयी ओर चलना, ट्रैफिक सिग्लन के रेड लाइट में रूकना और ग्रीन में आगे बढना, जेबरा क्रासिंग पर ही चलना बताया गया और पैरेन्ट्स को ओवर स्पीड में वाहन चलाने से रोकना, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग नहीं करना बताते हुए महत्वपूर्ण यातायात संकेत और कार व हल्के वाहन चालकों और बैठे व्यक्तियों को सीट बेल्ट का प्रयोग करना बहुत जरूरी है, कहा गया । स्टूडेंट से कहा गया कि 18 वर्ष के होने से पहले हमें व्हीकल नहीं चलाना चाहिए। 18 वर्ष के होने उपरांत ड्राइविग लाइसेंस जरुर बनवाए।

Besharam Rang गाने से deepika के चर्चे Sonam Kapoor ने डिलीवरी के सिर्फ 4 महिने बाद अपना वजन घटाया अंजलि अरोड़ा ने बाथरूम में कराया फोटोशूट, फैंस हुए खुस एली अवराम ने पहनी ऑरेंज मोनोकनी कोच ने बताया तमन्ना भाटिया का डाइट का राज ब्लैक ड्रेस में मोनालिशा के कातिलाना पोज