Raigarh news: गैर इरादतन हत्या मामले का फरार आरोपी गिरफ्तार, धरमजयगढ़ पुलिस ने भेजा रिमांड…

Raigarh News । धरमजयगढ़ पुलिस ने गैर इरादतन हत्या मामले के फरार आरोपी सुनील तिर्की को आज उसके गांव ग्राम पोटिया के पास देखे जाने की मुखबिर सूचना पर दबिश देकर पकड़ा गया जिसे विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है । *आरोपी सुनील कुमार तिर्की पिता हीरा लाल उम्र 27 वर्ष निवासी पोटिया थाना धरमजयगढ़* अपने साथी सुफल राठिया और पंचराम राठिया के साथ 07 दिसबंर के शाम गांव के बाहर खेत में जंगली सुअर का शिकार करने लोहे के तार बिछाकर रखे थे, उसी करंट की चपेट में आकर सुफल राठिया फौत हो गया था ।

आरोपी अपने साथियों के साथ जंगली सुअर का शिकार लगा रखा था करंट, जिसके चपेट में आने से हुई थी साथी की मौत*……

Also Read Raigarh News: प्रशिक्षु डीएसपी सौरभ उईके के नेतृत्व में महुआ शराब बनाने के दो ठिकानों पर खरसिया पुलिस की कार्रवाई…

 

Raigarh News जानकारी के मुताबिक 08 दिसंबर को थाना धरमजयगढ़ में सुफल सिंह राठिया (उम्र 53 वर्ष) के बड़े भाई और परिजन थाना में सुफल सिंह राठिया के गुम होने की रिपोर्ट दर्ज कराये थे । गुम इंसान के दौरान संदेही पंचराम राठिया को पुलिस 09 दिसंबर को हिरासत में ली । संदेही से पूछताछ में घटना का खुलासा हुआ । संदेही पंचराम राठिया अपने इकबालिया बयान में बताया था कि उसने अपने साथी सुनील तिर्की और सुफल राठिया (मृतक) के साथ जंगली सुअर के शिकार के लिये लोहे का तार और बिजली का तार लेकर गांव के दरस राठिया के खेत के मेड़ में करंट लगाये थे जिसकी चपेट में आकर सुफल राठिया मौके पर ही फौत हो गया, दोनों पकड़े जाने के भय से सुफल राठिया के शव को दोनों गांव के घूमानारा डैम में डाल कर फरार हो गये थे । मामले में दिनांक 11.12.2022 को आरोपी पंचराम राठिया और सुनील तिर्की के विरूध *धारा 304, 201, 34 आईपीसी* का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी पंचराम राठिया पिता चंदनसिंह 35 वर्ष ग्राम पोटिया राठिया को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया था, फरार आरोपी सुनील तिर्की की पतासाजी की जा रही थी जिसे आज गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है ।

Besharam Rang गाने से deepika के चर्चे Sonam Kapoor ने डिलीवरी के सिर्फ 4 महिने बाद अपना वजन घटाया अंजलि अरोड़ा ने बाथरूम में कराया फोटोशूट, फैंस हुए खुस एली अवराम ने पहनी ऑरेंज मोनोकनी कोच ने बताया तमन्ना भाटिया का डाइट का राज ब्लैक ड्रेस में मोनालिशा के कातिलाना पोज