मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने अपना किया हुआ वादा निभाते हुए चैनसिंह और उनकी पत्नी को कराई हेलीकॉप्टर की सैर…

 मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल

महासमुन्द विधानसभा

 ग्राम शेर

में भेंट-मुलाकात

मुख्यमंत्री ने चैन सिंह को हेलीकॉप्टर में सपत्नी घुमाने के लिए आमंत्रित किया

CG news मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल गुरुवार को महासमुन्द विधानसभा के ग्राम शेर में भेंट-मुलाकात में लोगों से संवाद कर रहे थे, इस दौरान उनसे स्थानीय ग्रामीण चैन सिंह ने बड़ी रोचक बात की, चैन सिंह ने मुख्यमंत्री से कहा जबसे आप मुख्यमंत्री बने हैं, मेरा भाग्य खुल गया है। इसी बीच मुख्यमंत्री ने चैन सिंह को हेलीकॉप्टर में सपत्नी घुमाने के लिए आमंत्रित किया।

Besharam Rang गाने से deepika के चर्चे Sonam Kapoor ने डिलीवरी के सिर्फ 4 महिने बाद अपना वजन घटाया अंजलि अरोड़ा ने बाथरूम में कराया फोटोशूट, फैंस हुए खुस एली अवराम ने पहनी ऑरेंज मोनोकनी कोच ने बताया तमन्ना भाटिया का डाइट का राज ब्लैक ड्रेस में मोनालिशा के कातिलाना पोज