IND vs BAN बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट में टीम इंडिया जीत से 4 विकेट दूर है। मैच के चौथे दिन बांग्लादेश ने अपनी दूसरी पारी में स्टंप्स तक 6 विकेट पर 272 रन बना लिए हैं। शाकिब अल हसन 40 और मेहदी हसन मिराज 9 रन बनाकर नाबाद हैं।
भारत की ओर से अक्षर पटेल ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए हैं। उमेश यादव, रविचंद्रन अश्विन और कुलदीप यादव को 1-1 विकेट मिला है। मैच के आखिरी दिन रविवार को बांग्लादेश को जीत के लिए 241 रन बनाने होंगे।
चौथे दिन के खेल में बांग्लादेश की ओर से जाकिर हसन (100) ने अपने डेब्यू टेस्ट में शतक जमाया। वे डेब्यू पर शतक जमाने वाले चौथे बांग्लादेशी बल्लेबाज बने हैं। नजमुल हसन शान्तो ने 67 रन की पारी खेली। हसन और शान्तो ने पहले विकेट की साझेदारी में 124 रन जोड़े। इन दोनों ने पहले विकेट के लिए भारतीय टीम को 46 ओवर का इंतजार कराया।
भारत ने इस टेस्ट मैच में अपनी पहली पारी में 404 रन बनाए थे। जवाब में बांग्लादेश की पहली पारी 150 पर सिमट गई थी। इसके बाद टीम इंडिया ने दूसरी पारी 258/2 के स्कोर पर घोषित कर दी थी और मेजबानों को 513 रन का टारगेट दिया।
पहला सेशन: बांग्लादेश के ओपनर्स का दबदबा
चौथे दिन का पहला सेशन बांग्लादेश के नाम रहा। उसके ओपनर्स ने शतकीय साझेदारी की, जबकि भारतीय गेंदबाज विकेट के लिए जूझते नजर आए। इस सेशन में मेजबानों की ओर से 77 रन बने।
दूसरा सेशन : भारतीय गेंदबाजों की वापसी
इस सेशन में गेंदबाजों ने भारत की वापसी कराई। लंच के बाद से चाय तक बांग्लादेशी बल्लेबाजों ने 57 रन बनाए। जबकि भारतीय गेंदबाजों ने तीन विकेट झटके। पहले उमेश यादव ने शान्तो को आउटकर ओपनिंग पार्टनरशिप तोड़ी। उसके बाद अक्षर पटेल और कुलदीप यादव ने दो झटके देकर मेहमान टीम को पीछे धकेला।
Also Read Besharam Rang गाने से deepika के चर्चे
IND vs BAN ऐसे गिरे बांग्लादेश के विकेट
- पहला : 47वें ओवर की पहली गेंद पर शान्तो आउट हुए। उमेश की बॉल पर कोहली से छूटने के बाद पंत ने दूसरे प्रयास में कमाल का कैच पकड़ा।
- दूसरा : अक्षर पटेल ने 50वें ओवर की आखिरी बॉल पर यासिर अली को बोल्ड कर दिया। यासिर 5 रन ही बना सके थे।
- तीसरा : 69वें ओवर में कुलदीप यादव ने लिटन दास (19) को उमेश यादव के हाथों कैच कराया।
- चौथा : जाकिर हसन को अश्विन ने 79वें ओवर में कोहली के हाथों कैच कराया। अश्विन को इस मैच का पहला विकेट मिला।
- पांचवां : 88वें ओवर में अक्षर ने मुश्फिकुर रहीम (23) को बोल्ड कर दिया।
- छठा : रहीम के बाद अक्षर ने नुरुल हसन को विकेट के पीछे ऋषभ पंत के हाथों कैच कराया।