पठान का 7 राज्यों में विरोध ; छत्तीसगढ़ में बेशरम रंग गाना हटाने की मांग….

Pathan शाहरुख खान-दीपिका पादुकोण की पठान को लेकर 7 राज्यों में विरोध शुरू हो गया है। मध्यप्रदेश, राजस्थान बिहार, उत्तरप्रदेश, छत्तीसगढ़, गुजरात और महाराष्ट्र में प्रदर्शन हो रहे हैं। बिहार के मुजफ्फरपुर शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण सहित पांच लोगों पर धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने और अश्लीलता फैलाने के आरोप में केस दर्ज किया गया है।

छत्तीसगढ़ में शिवसैनिकों ने फिल्म से बेशरम रंग गाना हटाने की मांग की है। उनका कहना है कि ऐसा नहीं किया गया तो छत्तीसगढ़ में फिल्म रिलीज नहीं होने देंगे। यूपी के मथुरा में हिंदू महासभा फिल्म का विरोध कर रही है। उसका कहना है कि वे इसके खिलाफ कोर्ट जाएंगी।

क्यों हो रहा है विवाद?
पठान के गाने ‘बेशरम रंग’ में दीपिका पादुकोण ने भगवा रंग की बिकिनी पहनी है। विरोध करने वालों का कहना है कि भगवा रंग हिंदू धर्म का प्रतीक है और दीपिका इस रंग के कपड़े पहन कर बेशरम रंग के बोल वाले गाने पर डांस कर रही हैं जो कि काफी आपत्तिजनक है। भगवा जैसे पवित्र रंग का प्रयोग बिकिनी के लिए करना स्वीकार नहीं किया जाएगा।

गाने में दीपिका के 'भगवा' कपड़ों को लेकर मचा है घमासान
गाने में दीपिका के ‘भगवा’ कपड़ों को लेकर मचा है घमासान

देश के इन हिस्सों में फिल्म को लेकर हो रहा है विवाद.. 

उत्तरप्रदेश में हिंदू महासभा ने कहा- यह सनातन संस्कृति का अपमान

उत्तरप्रदेश के मथुरा में अखिल भारत हिंदू महासभा से जुडे़ सदस्यों ने फिल्म का विरोध करने का ऐलान किया है। संगठन के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष दिनेश शर्मा का कहना है कि फिल्म में भगवा कपड़े पहन कर सनातन धर्म को कमजोर दिखाने की साजिश की गई है। हिंदू महासभा का कहना है कि वे कोर्ट से इस फिल्म पर बैन लगाने की मांग करेंगे

. बिहार में शाहरुख-दीपिका के खिलाफ केस
पठान को लेकर बिहार के मुजफ्फरपुर कोर्ट में केस दर्ज किया गया है। मुजफ्फरपुर के अधिवक्ता सुधीर कुमार ओझा ने शुक्रवार को चीफ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट की अदालत में फिल्म निर्माता आदित्य चोपड़ा, एक्टर शाहरुख खान, अभिनेत्री दीपिका पादुकोण समेत 5 लोगों पर धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने और अश्लीलता फैलाने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज किया गया है।

प्रॉसिक्यूशन के वकील का कहना है कि यह फिल्म जानबूझकर हिंदू भावना को ठेस पहुंचाने के लिए बनाई गई है। इस मामले में 3 जनवरी सुनवाई होगी।

छत्तीसगढ़ में फिल्म से बेशरम रंग गाना हटाने की मांग
छत्तीसगढ़ शिवसेना के प्रदेश महासचिव सुनील कुकरेजा ने फिल्म के मेकर्स, सिनेमा हॉल संचालकों और मल्टीप्लेक्स मैनेजमेंट के नाम एक पत्र लिखा है। सुनील ने दैनिक भास्कर से बातचीत में कहा कि बेशरम रंग गाना हटाए जाने पर ही हम ये फिल्म रिलीज होने देंगे।

छत्तीसगढ़ में शिवसैनिकों ने थिएटर मालिकों के नाम लिखा पत्र

मध्यप्रदेश में भी तीन दिन से बेशरम रंग पर बवाल

 

Also Read Besharam Rang गाने से deepika के चर्चे

Pathan मध्यप्रदेश में भी फिल्म को लेकर विरोध देखने को मिल रहा है। पिछले दिनों मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा था कि अगर गाने के बोल और वेशभूषा में बदलाव नहीं किया गया तो विचार करेंगे कि मध्यप्रदेश में फिल्म को रिलीज करना है या नहीं।

Besharam Rang गाने से deepika के चर्चे Sonam Kapoor ने डिलीवरी के सिर्फ 4 महिने बाद अपना वजन घटाया अंजलि अरोड़ा ने बाथरूम में कराया फोटोशूट, फैंस हुए खुस एली अवराम ने पहनी ऑरेंज मोनोकनी कोच ने बताया तमन्ना भाटिया का डाइट का राज ब्लैक ड्रेस में मोनालिशा के कातिलाना पोज