Raigarh News: धोखाधड़ी : ऋण पुस्तिका में छेड़छाड़ कर धान खरीदी मामले में एक आरोपी गिरफ्तार…..

Raigarh News  *रायगढ़* । 07 सितंबर 2022 को थाना लैलूंगा में लैलूंगा के सहकारिता विस्तार अधिकारी आर.एम. चौबे द्वारा आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मर्यादित लैलूंगा एवं राजपुर के प्रबंधक, ऑपरेटर, फड प्रभारी के द्वारा वर्ष 2021-22 में धान खरीदी दौरान किसानों के पंजीयन रकबा को बढ़ाकर किसानों के ऋण पुस्तिका में छेड़खानी कर फर्जी दस्तावेज के आधार पर अनियमितता की जांच कर धोखाधड़ी करने वालों के संबंध में आवेदन पत्र देकर रिपोर्ट दर्ज कराया गया था । आवेदन पर थाना लैलूंगा में क्रमश: अपराध क्रमांक 265, 266/2022 धारा 420, 409, 34 आईपीसी के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था।

एसपी श्री अभिषेक मीना के दिशा निर्देशन एवं एडिशनल एसपी संजय महादेवा के मार्गदर्शन पर मामलों की जांच धरमजयगढ़ एसडीओपी दीपक मिश्रा के सुपरविजन में लैलूंगा पुलिस द्वारा की जा रही थी ।

 

Also Read Raigarh News: चिटफंड कंपनी प्रतिष्ठा इंफ्राकन के दो और डायरेक्टर गिरफ्तार, चक्रधरनगर पुलिस की कार्रवाई…

 

Raigarh News       विवेचना दौरान पाया गया कि लैलूंगा निवासी राहुल अग्रवाल के द्वारा लोगों के ऋण पुस्तिका लेकर समिति प्रबंधक, ऑपरेटर एवं भुइया शाखा के ऑपरेटर से मिलीभगत कर दूसरे लोगों के रकबा, खसरा को किसानों के पंजीयन में वास्तविक रकबा के जगह दर्शाकर धोखाधड़ी कर शासकीय भूमि के रकबा को भी प्रविष्टि किया गया और किसानों को धोखे में रखकर उनका अपेक्स बैंक पत्थलगांव में खाता खुलवाकर उनसे रूपये आहरण पर्ची में हस्ताक्षर कराकर धोखाधड़ी कर लाखों रूपये निकाल लिया और समिति प्रबंधक एवं अन्य कर्मचारियों में बांटकर अनुचित तरीके से लाभ लिए । *आरोपी राहुल अग्रवाल पिता सुनील अग्रवाल उम्र 28 वर्ष निवासी लैलूंगा* को कल पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त की गई है । आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मर्यादित लैलूंगा के प्रबंधक, ऑपरेटर, फड प्रभारी, बारदाना प्रभारी के द्वारा वर्ष 2021-22 में धान खरीदी में 1,06,000 रूपये अर्जित करने की जानकारी मिली है । वहीं आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मर्यादित राजपुर के प्रबंधक, ऑपरेटर, फड प्रभारी के द्वारा वर्ष 2021-22 में धान खरीदी में फर्जी दस्तावेज के आधार पर अनियमितता बरतना पाया गया है । आरोपी राहुल अग्रवाल को आज गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है । प्रकरण के अन्य आरोपियों की पतासाजी की जा रही है, जल्द आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा । आरोपी की पतासाजी, गिरफ्तारी में थाना प्रभारी लैलूंगा निरीक्षक नारायण सिंह मरकाम, सहायक उपनिरीक्षक चंदन सिंह नेताम, प्रधान आरक्षक सुमोश गोस्वामी, आरक्षक जॉन प्रकाश टोप्पो एवं स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही है ।

Besharam Rang गाने से deepika के चर्चे Sonam Kapoor ने डिलीवरी के सिर्फ 4 महिने बाद अपना वजन घटाया अंजलि अरोड़ा ने बाथरूम में कराया फोटोशूट, फैंस हुए खुस एली अवराम ने पहनी ऑरेंज मोनोकनी कोच ने बताया तमन्ना भाटिया का डाइट का राज ब्लैक ड्रेस में मोनालिशा के कातिलाना पोज