Raigarh News*रायगढ़* । शहर में जुआ-सट्टा पर कार्यवाही के क्रम में कल दिनांक 16.12.2022 को पुलिस चौकी जुटमिल द्वारा टाऊन पेट्रोलिंग माइनर एक्ट की कार्रवाई दौरान मुखबिर सूचना पर जगदेव स्कूल के सामने रोड किनारे आरोपी आकाश उर्फ भोजराज साहू पिता निरंजन साहू उम्र 18 साल साकिन एफसीआई गोदाम के पीछे नवापारा वार्ड नंबर 34 चौकी जूटमिल रायगढ को सट्टा पट्टी लिखते रंगे हाथ पकड़ा गया । आरोपी के कब्जे से सफेद कांगज में विभिन्न अंको से लिखा सट्टा पट्टी नम्बर, एक रेडमी मोबाईल जिसमें सट्टा पट्टी नंबर व्हाटसअप पर लिखा हुआ, एक डॉट पेन, नगद रकम ₹1,200 /- रूपये जप्त कर आरोपी पर धारा 4(क) सार्वजनिक द्युत अधिनियम के तहत कार्रवाई किया गया है । सट्टा रेड कार्रवाई में प्रधान आरक्षक खीरेन्द्र जलतारे, आरक्षक धीरेन्द्र कुमार पाण्डेय, बंशीलाल रात्रे शामिल थे ।
● *आरोपी से सट्टा पर्ची, नकद रकम के साथ एक मोबाइल जप्त*…..