बजट से पहले मजदूरों के लिए सरकार का बड़ा तोहफा…

Pension Scheme in India: केंद्र सरकार की ओर से गरीबों के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं. इन योजनाओं में सरकार की ओर से लोगों को फ्री राशन तक भी मुहैया करवाया जाता है. वहीं किसानों के लिए सरकार की ओर से कई स्कीम चलाई जा रही है. किसानों के लिए चलाई जा रही स्कीम में किसानों को आर्थिक मदद भी सरकार की ओर से की जाती है. वहीं अब सरकार की ओर से मजदूरों के लिए स्कीम चलाई जा रही है. इस स्कीम में सरकार की ओर से लोगों को काफी आर्थिक सहायता दी जा रही है.

मजदूरों की योजना
जल्द ही सरकार की ओर से केंद्रीय बजट 2023 पेश किया जाने वाला है. हालांकि बजट से पहले लेबर मिनिस्ट्री की तरफ से एक ट्वीट किया गया है. इस ट्वीट में सरकार की ओर से चलाई जा रही पेंशन स्कीम के बारे में जानकारी दी गई है. इस पेंशन स्कीम की खास बात यह है कि यह योजना असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले मजदूरों के लिए चलाई जा रही है.

 

प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन पेंशन योजना
दरअसल, सरकार की ओर से प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन पेंशन योजना चलाई जा रही है. जिसमें हर महीने 3 हजार रुपये की पेंशन दी जाती है. Ministry of Labour की ओर से ट्वीट कर बताया गया है, ‘प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन पेंशन योजना के जरिए असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले कामगारों को सरकार के जरिए हर महीने 3000 रुपये तक की पेंशन दी जाती है, तो आज ही सरकारी योजना PM-SYM से जुड़े.’

 

Also Read Gold Price 18 Dec: नए साल से पहले बेहद सस्ता हुआ सोना, जानिए आज का लेटेस्ट रेट….

 

ये मिलेंगे फायदे
Pension Scheme in India: वहीं प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन पेंशन योजना स्वैच्छिक और अंशदायी पेंशन योजना है, जिसके तहत ग्राहक को कई लाभ भी हासिल होते हैं. इनमें कामगार वर्ग 60 साल की उम्र पार करने के बाद निश्चित रूप से प्रतिमाह 3000 रुपये का लाभ उठा सकेंगे. वहीं पेंशन की प्राप्ति के दौरान, यदि व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है, तो लाभार्थी की पत्नी या पति प्राप्त पेंशन की 50 फीसदी हकदार रहेगा. साथ ही भारत सरकार के जरिए बराबर का योगदान इसमें रहता है.

 

Besharam Rang गाने से deepika के चर्चे Sonam Kapoor ने डिलीवरी के सिर्फ 4 महिने बाद अपना वजन घटाया अंजलि अरोड़ा ने बाथरूम में कराया फोटोशूट, फैंस हुए खुस एली अवराम ने पहनी ऑरेंज मोनोकनी कोच ने बताया तमन्ना भाटिया का डाइट का राज ब्लैक ड्रेस में मोनालिशा के कातिलाना पोज