छत्तीसगढ़ में कड़ाके की ठंड, कई इलाकों में पारा 5 डिग्री से नीचे गिरा…

CG News उत्तर भारत से आई ठंडी हवा के कारण उत्तरी छत्तीसगढ़ यानी सरगुजा और बिलासपुर संभाग के जंगल-पहाड़ों में कड़ाके की ठंड शुरू हो गई है। अंबिकापुर और पेंड्रा से लेकर कवर्धा के पहाड़ी इलाकों में न्यूनतम तापमान 6-7 डिग्री पर पहुंच गया है।

मैनपाट और जशपुर के पंडरापाठ इलाकों में पारा 4 डिग्री के आसपास है और ओस जमने की वजह से सुबह घास से पुआल तक, हर जगह बर्फ की चादर नजर आने लगी है। वहां रविवार-सोमवार की दरमियानी रात पारा 2 डिग्री तक उतर जाने के आसार हैं। राजधानी रायपुर में भी 24 घंटे में रात का तापमान 4 डिग्री गिरकर 14 डिग्री के करीब पहुंच गया है।

मौसम विशेषज्ञों ने अगले 24 घंटे में उत्तरी और मध्य छत्तीसगढ़ में कड़ाके की ठंड के आसार जताए हैं। केवल बस्तर में हल्के बादलों के कारण ठंड थोड़ी कम है। उत्तर और मध्य छत्तीसगढ़ में समुद्र से आने वाली नमी का प्रभाव लगभग खत्म हो गया है, इसलिए उत्तर भारत से ठंडी और शुष्क हवा का यहां ज्यादा असर हुआ है।

सिर्फ वहीं नहीं, रायपुर के करीब कबीरधाम में भी न्यूनतम तापमान सबसे कम 6 डिग्री तक पहुंच गया। मौसम विज्ञानियों का कहना है कि उत्तरी और मध्य भारत के ज्यादातर हिस्सों में इस समय अच्छी ठंड पड़ रही है। अधिकांश स्थानों पर घना कोहरा भी है। इसका असर उत्तरी और मध्य छत्तीसगढ़ पर ज्यादा दिख रहा है।

 

Also Read मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल का राज्य के नागरिकों को उपहार

 

CG News बता दें कि उत्तर से पहुंची ठंडी हवा के असर से उत्तर छत्तीसगढ़ में शनिवार-रविवार की रात इस सीजन में सबसे ठंडी गुजरी। अंबिकापुर का न्यूनतम तापमान 7.2 डिग्री, मैनपाट 5.4 डिग्री और वहीं के घने-जंगल, पहाड़ों में 4 डिग्री पर पहुंच गया। यहां और सामरीपाट के पहाड़ों में तापमान और कम है। इस वजह से अधिकांश जगह घास से लेकर पुआल (पैरे का ढेर) तक में जमी ओस बर्फ की चादर सी दिखने लगी है। तस्वीर मैनपाट की।

Besharam Rang गाने से deepika के चर्चे Sonam Kapoor ने डिलीवरी के सिर्फ 4 महिने बाद अपना वजन घटाया अंजलि अरोड़ा ने बाथरूम में कराया फोटोशूट, फैंस हुए खुस एली अवराम ने पहनी ऑरेंज मोनोकनी कोच ने बताया तमन्ना भाटिया का डाइट का राज ब्लैक ड्रेस में मोनालिशा के कातिलाना पोज