Raigarh News रायगढ़। रायगढ़ जनपद पंचायत क्षेत्र के जामगांव बस्ती ग्राम पंचायत में संचालित शासकीय राशन दुकान के संचालक की मनमानी चरमसीमा पर है । उपभोक्ता जब राशन लेने दुकान गया और नवम्बर माह की शक्कर जिसे दुकान संचालक द्वारा उपभोक्ता को नही दी गयी थी की मांग करने पर सीधे उपभोक्ता के साथ हाथापाई शुरू कर दी ।किसी तरह बीच बचाव कर उपभोक्ता ने आज चक्रधर नगर थाना आकर अपने उपर हुई मारपीट की शिकायत दर्ज कराई है । इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत जामगांव बस्ती के पंच दिनेश प्रधान 17 दिसम्बर को 3 बजे दोपहर अपने गांव के ही शासकीय राशन दुकान राशन लेने गया था जहां दुकान संचालक नृपराज पटेल राशन वितरण कर रहा था । नवम्बर माह में शक्कर वितरण नही की गई थी और अंगूठे के निशान ले ली गयी थी । नवम्बर माह के शक्कर की जानकारी जब उपभोक्ता दिनेश प्रधान ने दुकान संचालक से माँगी तो वह आग बबूला हो गया और नही आया है कहकर झगड़ा कर मारपीट करने लगा । उसे चोटें भी आई है। किसी तरह वहां से भागकर आज चक्रधर नगर थाना में इसकी रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस द्वारा किसी प्रकार की कोई कार्यवाही नही की गई है।