Sonam Kapoor ने इस सिंपल तरीके से घटाया वजन, एक्ट्रेस ने बताया वेट लॉस सीक्रेट….

Sonam Kapoor Post pregnancy Workout: बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर(Sonam Kapoor) और उनके पति आनंद आहूजा ने 20 अगस्त , 2022 को अपने पहले बेबी बॉय वायु कपूर आहूजा(Vayu Kapoor Ahuja) का वेलकम किया. पोस्ट प्रेग्नेंसी 4 महीने के अंदर ही नयू मॉम सोनम फिर से शेप में आ गई हैं. इनके फैंस भी इस बात को जानने के लिए काफी उत्सुक थे कि एक्ट्रेस ने इतनी जल्दी अपना वजन कैसे कम कर लिया. सोनम ने इंस्टा पर अपने वेट लॉस का सिक्रेट फैंस के साथ शेयर किया है.

6

वर्कआउट करती दिखीं सोनम

सोनम कपूर ने इंस्टा पर स्टोरी लगाई थी जिसमें उन्होनें बताया था कि वो अपना संडे कैसे बिताती हैं. स्टोरी में सोनम ने बताया कि वो रविवार को Pilates करती हैं. सोनम की pilates ट्रेनर ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें सोनम pilates करती नजर आ रही थीं

.

वीडियो में सोनम बहुत ही डेडीकेशन से वर्कआउट करती दिखाई दीं.

Sonam Kapoor

 

Also Read Raigarh News: महिला पार्षद, उसके पति और पार्षद की महिला मित्र पर लूटपाट, मारपीट का अपराध दर्ज…

फैंस को अपने स्टाइल से चौंका देती हैं सोनम
Sonam Kapoor Post pregnancy Workout सोनम बॉलीवुड में अपने स्टाइल के लिए जानी जाती हैं. प्रेग्नेंसी के बाद भी उन्होंने अपने फैंस को बैक टू शेप में आकर चौंका दिया था. कुछ दिनों पहले सोनम ने पीले अनारकली में बेहद ग्लैमरस फोटोज सोशल मीडिया पर फोटोज शेयर की थी. इसके साथ ही अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए सोनम ने बन बनाया था और बालों की खूबसूरती बढ़ाने के लिए उसे गजरे से सजाया था. सोनम कपूर हमेशा बेटे वायु के साथ फोटोज और स्टोरीज अपने फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं. हालांकि उन्होंने अभी तक अपने बेटे का चेहरा लोगों को नहीं दिखाया है.

Besharam Rang गाने से deepika के चर्चे Sonam Kapoor ने डिलीवरी के सिर्फ 4 महिने बाद अपना वजन घटाया अंजलि अरोड़ा ने बाथरूम में कराया फोटोशूट, फैंस हुए खुस एली अवराम ने पहनी ऑरेंज मोनोकनी कोच ने बताया तमन्ना भाटिया का डाइट का राज ब्लैक ड्रेस में मोनालिशा के कातिलाना पोज