Today Gold Price: सोने-चांदी की कीमतों में तेजी, जानिए लेटेस्ट रेट….

Gold Sillver Price Today सोने और चांदी की कीमत में जबरदस्‍त उछाल आया है. प‍िछले हफ्ते एक बार सोने के रेट 54 हजार के ऊपर जाने के बाद इसमें ग‍िरावट का रुख देखा जा रहा था. लेक‍िन सोने के रेट ने सोमवार को फ‍िर से 54 हजार के पार जाकर र‍िकॉर्ड बना द‍िया. सोने और चांदी में मल्टी-कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) और सर्राफा बाजार दोनों में ही तेजी देखी जा रही है. इससे पहले नंवबर के पूरे महीने के दौरान चांदी 6000 रुपये और सोना 2600 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम महंगा हो गया था. अब द‍िसंबर में भी तेजी का स‍िलस‍िला लगातार बना हुआ है

अगस्‍त 2020 में सोने के रेट ने 56,200 रुपये का र‍िकॉर्ड बनाया था. सोमवार को मल्टी- कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर दोपहर करीब 1.15 बजे गोल्ड फ्यूचर के रेट में 74 रुपये की तेजी देखी गई और इसे 54374 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम पर ट्रेड करते देखा गया. वहीं, चांदी में 199 रुपये की तेजी आई और यह चढ़कर 67849 रुपये प्रत‍ि क‍िलो पर ट्रेड कर रही है. इससे पहले सेशन में सोना 54300 रुपये पर और चांदी 67650 रुपये प्रत‍ि क‍िलो पर बंद हुई थी.

 

Also Read Team India: रोहित शर्मा से वनडे कप्तानी छीन सकते हैं ये 3 खिलाड़ी…

 

Gold silver price today सर्राफा बाजार में दोनों कीमती धातुओं के रेट में तेजी रही. इंडिया बुलियंस एसोसिएशन की तरफ से जारी कीमत के अनुसार 24 कैरेट गोल्‍ड की कीमत 128 रुपये चढ़कर 54126 प्रत‍ि 10 ग्राम पर पहुंच गई. इसके अलावा 999 प्‍योर‍िटी वाली चांदी 430 रुपये चढ़कर 66495 रुपये प्रत‍ि क‍िलो पर पहुंच गई. 23 कैरेट वाले सोने का रेट 53909 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम, 22 कैरेट 49579 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम और 18 कैरेट 40595 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम पर पहुंच गया

Besharam Rang गाने से deepika के चर्चे Sonam Kapoor ने डिलीवरी के सिर्फ 4 महिने बाद अपना वजन घटाया अंजलि अरोड़ा ने बाथरूम में कराया फोटोशूट, फैंस हुए खुस एली अवराम ने पहनी ऑरेंज मोनोकनी कोच ने बताया तमन्ना भाटिया का डाइट का राज ब्लैक ड्रेस में मोनालिशा के कातिलाना पोज