मां बनने वाली हैं गौहर खान, सोशल मीडिया मैं शेयर की Good News!

Gauhar Khan and Zaid Darbarगौहर खान और जैद दरबार जल्द ही मम्मी पापा बनने जा रहे हैं. दोनों ने बड़े ही खास अंदाज में ये खुशखबरी फैंस और अपने चाहनेवालों के साथ शेयर की है जिसके बाद अब सोशल मीडिया पर गौहर खान छा गई हैं. गौहर और जैद की शादी के दो साल पूरे होने वाले हैं और दूसरी सालगिरह से ठीक पहने ये गुड न्यूज सुनाकर उन्होंने फैंस, घरवालों, रिश्तेदारों और करीबियों को बड़ा तोहफा दिया है.

ये पोस्ट शेयर करते हुए गौहर ने लिखा आप सभी के प्यार और दुआओं की जरूरत है. माशाल्लाह.

2020 में हुई थी शादी
गौहर खान और जैद दरबार की शादी 2020 में 25 दिसंबर को हुई थी. खास बात ये थी कि शादी से महज 5-6 महीने पहले ही दोनों पहली बार मिले थे और पहली ही मुलाकात में जैद गौहर को दिल दे बैठे. जैसे तैसे नंबर लेने के बाद दोनों की बातों और मुलाकातों का सिलसिला जारी हुआ और कब प्यार हो गया इन्हें भी पता नहीं चला. दिसंबर में इनकी शादी के चर्चे खूब हुए थे.

3 दिनों तक चलीं शादी की रस्में
जैद संग गौहर की शादी की रस्में लगभग 3 दिनों तक चली. इस दौरान इनकी शादी को मीडिया ने भी कवर किया था और सोशल मीडिया पर इनकी वेडिंग पिक्स और वीडियो खूब वायरल हुई थी. शादी के बाद गौहर अपने काम में बिजी हो गई थीं लिहाजा वो हनीमून पर भी नहीं जा सके थे. वहीं सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहने वालीं गौहर अक्सर जैद के साथ अपनी मजेदार वीडियो शेयर करती रहती हैं. लेकिन इस बार उन्होंने फैंस को खास सरप्राइज दिया है. फिलहाल कौन सा महीना चल रहा है और ये नन्हा मेहमान कब उनकी जिंदगी में आएगा ये फिलहाल रिवील नहीं किया गया है. ना ही गौहर ने अपनी कोई तस्वीर ही शेयर की है

2020 में हुई थी शादी
गौहर खान और जैद दरबार की शादी 2020 में 25 दिसंबर को हुई थी. खास बात ये थी कि शादी से महज 5-6 महीने पहले ही दोनों पहली बार मिले थे और पहली ही मुलाकात में जैद गौहर को दिल दे बैठे. जैसे तैसे नंबर लेने के बाद दोनों की बातों और मुलाकातों का सिलसिला जारी हुआ और कब प्यार हो गया इन्हें भी पता नहीं चला. दिसंबर में इनकी शादी के चर्चे खूब हुए थे.

 

Also Read भेंट-मुलाकात कार्यक्रम: मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल पहुँचे ग्राम सोनाखान

 

3 दिनों तक चलीं शादी की रस्में
Gauhar Khan and Zaid Darbar: जैद संग गौहर की शादी की रस्में लगभग 3 दिनों तक चली. इस दौरान इनकी शादी को मीडिया ने भी कवर किया था और सोशल मीडिया पर इनकी वेडिंग पिक्स और वीडियो खूब वायरल हुई थी. शादी के बाद गौहर अपने काम में बिजी हो गई थीं लिहाजा वो हनीमून पर भी नहीं जा सके थे. वहीं सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहने वालीं गौहर अक्सर जैद के साथ अपनी मजेदार वीडियो शेयर करती रहती हैं. लेकिन इस बार उन्होंने फैंस को खास सरप्राइज दिया है. फिलहाल कौन सा महीना चल रहा है और ये नन्हा मेहमान कब उनकी जिंदगी में आएगा ये फिलहाल रिवील नहीं किया गया है. ना ही गौहर ने अपनी कोई तस्वीर ही शेयर की है.

Besharam Rang गाने से deepika के चर्चे Sonam Kapoor ने डिलीवरी के सिर्फ 4 महिने बाद अपना वजन घटाया अंजलि अरोड़ा ने बाथरूम में कराया फोटोशूट, फैंस हुए खुस एली अवराम ने पहनी ऑरेंज मोनोकनी कोच ने बताया तमन्ना भाटिया का डाइट का राज ब्लैक ड्रेस में मोनालिशा के कातिलाना पोज