दुर्ग जिले में आज मेगा रोजगार मेले का आयोजन, 70 से अधिक कंपनी लेंगी इंटरव्यू…

CG News छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में अब तक का सबसे बड़ा रोजगार मेला आयोजित किया जा रहा है। बुधवार 21 दिसंबर को शासकीय आईटीआई पावर हाउस और सेक्टर लाईवलीहुड कॉलेज में आयोजित इस रोजगार मेला में 70 से अधिक संस्थान इंटरव्यू लेने पहुंच रहे हैं। ये कंपनियां 42 हजार से अधिक युवाओं को देंगी।

जिला रोजगार कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक रोजगार सृजन का अब तक का सबसे बड़ा काम दुर्ग जिले में होने जा रहा है। 42 हजार 50 पदों को भरने के लिए मेगा रोजगार मेला का आयोजन 21 दिसंबर को होगा। सुबह साढ़े दस बजे से यह रोजगार मेला आयोजित होगा। मेले में देश के विभिन्न राज्यों के 70 से अधिक निजी कंपनियां हिस्सा लेंगी।

कपड़ा के सेक्टर में मलेगीं जॉब
कपड़ा के सेक्टर में मलेगीं जॉब
ऑटो मोबाइल्स सेक्टर में जॉब
संचालक रोजगार एवं प्रशिक्षण के मार्गदर्शन हो रहा आयोजन
उपसंचालक जनशक्ति नियोजन राजकुमार कुर्रे ने बताया कि मेगा रोजगार मेले के आयोजन का निर्णय राज्य स्तर पर लिया गया है। संचालक रोजगार एवं प्रशिक्षण अवनीश शरण के मार्गदर्शन में विभागीय अधिकारियों ने प्रदेश और प्रदेश के बाहर के नियोक्ताओं से संपर्क किया और इस कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की।
अलग-अलग क्षेत्र की कंपनियां लेंगी हिस्सा
CG News इस रोजगार मेला में युवाओं का चयन करने के लिए बैंकिंग से लेकर आईटी, हास्पिटैलिटी और सिक्योरिटी से लेकर अन्य कंपनियां भाग ले रही हैं। इससे यहां हर क्षेत्र में जॉब मिलने की संभावनाएं हैं। इसमें वस्त्र (एपेरल), बैंकिंग एंड फाइनेंशियल, आईटी और आईटी इनेबल्ड सर्विसेज, बीपीओ, मैन्यूफैक्चरिंग, आटोमोबाइल एवं विविध उद्योगों और सेवा क्षेत्र के व्यवसायों के लिए नियुक्तियां होंगी।
Besharam Rang गाने से deepika के चर्चे Sonam Kapoor ने डिलीवरी के सिर्फ 4 महिने बाद अपना वजन घटाया अंजलि अरोड़ा ने बाथरूम में कराया फोटोशूट, फैंस हुए खुस एली अवराम ने पहनी ऑरेंज मोनोकनी कोच ने बताया तमन्ना भाटिया का डाइट का राज ब्लैक ड्रेस में मोनालिशा के कातिलाना पोज