IND vs BAN: टीम इंडिया पहली पारी में 314 रन पर सिमटी….

IND vs BAN मीरपुर में बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने पहली पारी के आधार पर 87 रन की बढ़त हासिल कर ली है। भारतीय टीम 314 रन के स्कोर पर ऑलआउट हुई। ऋषभ पंत ने सबसे ज्यादा 93 रन बनाए। वहीं, श्रेयस अय्यर ने 87 रन की पारी खेली। बांग्लादेश की ओर से ताइजुल इस्लाम और शाकिब अल हसन ने 4-4 विकेट लिए।

जवाब में बांग्लादेश ने दूसरे दिन के स्टंप्स तक बिना विकेट खोए 7 रन बना लिए हैं। इस तरह भारत के पास अब भी 80 रन की बढ़त है।

भारत की ओर से पंत और अय्यर के अलावा विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा ने 24-24 रन जोड़े। शुभमन गिल 20 और कप्तान केएल राहुल 10 रन बनाकर आउट हुए। पहले दिन बांग्लादेशी टीम पहली पारी में 227 रनों पर आउट हो गई।

पंत-अय्यर शतक से चूके, 159 की पार्टनरशिप
ऋषभ पंत ने अपना 11वां टेस्ट अर्धशतक जमाया। वे छठा शतक चूक गए। वहीं, श्रेयस अय्यर ने 5वां अर्धशतक जमाया। वे दूसरा शतक चूक गए। दोनों के बीच 5वें विकेट के लिए 159 रनों की पार्टनरशिप हुई।

पहला सेशन तैजुल इस्लाम के नाम रहा
दिन का पहला सेशन मेजबान टीम के गेंदबाज तैजुल इस्लाम के नाम रहा। तैजुल ने भारतीय टीम के टॉप-3 बल्लेबाजों को चलता कर दिया। उन्होंने कप्तान केएल राहुल (10), शुभमन गिल (20) और चेतेश्वर पुजारा (24) के विकेट लिए। लंच तक टीम इंडिया का स्कोर 86/3 रहादूसरा सेशन : 140 रन बने, एक विकेट गिरा

दूसरा सेशन पूरी तरह भारतीय बल्लेबाजों के नाम रहा। इसमें भारतीय बल्लेबाजों ने 140 रन बनाए। जबकि पहले सेशन में तीन विकेट चटकाने वाले बांग्लादेशी गेंदबाज विकेट के लिए तरसते नजर आए। सिर्फ एक सफलता तस्कीन अहमद को मिली। टी ब्रेक के बाद टीम इंडिया का स्कोर चार विकेट पर 226 रन था। इस सेशन में ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर का जलवा रहा।

 

Also Read छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र बॉर्डर पर मुठभेड़, 3 नक्सली मारे गए…

 

तीसरा सेशन: 95 रन बने, 6 विकेट गिरे
IND vs BAN इस सेशन में बांग्लादेशी गेंदबाजों का जलवा रहा। हालांकि 95 रन भी बने। सेशन की शुरुआत टीम इंडिया के स्कोर 226/4 से हुई। शाम होते-होते भारतीय टीम 314 रन पर ऑलआउट हो गई। फिर दूसरी पारी में बांग्लादेश ने बिना विकेट गंवाए 7 रन जोड़े। इससे पहले, टीम इंडिया ने इस सेशन में 88 रन बनाने में आखिरी के 6 विकेट खो दिए। इनमें अर्धशतक बना चुके ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर भी शामिल हैं।

Besharam Rang गाने से deepika के चर्चे Sonam Kapoor ने डिलीवरी के सिर्फ 4 महिने बाद अपना वजन घटाया अंजलि अरोड़ा ने बाथरूम में कराया फोटोशूट, फैंस हुए खुस एली अवराम ने पहनी ऑरेंज मोनोकनी कोच ने बताया तमन्ना भाटिया का डाइट का राज ब्लैक ड्रेस में मोनालिशा के कातिलाना पोज