छत्तीसगढ में बस रिवर्स करते समय मां और बेटे की मौत…

CG News छत्तीसगढ़ के भिलाई से गरियाबंद देवी दर्शन के लिए गई सुमन साहू और उनका मासूम बेटा बस की चपेट में आ गया। बताया जा रहा है कि, सुमन किनारे बैठ कर अपने बच्चे को दूध पिला रही थी। उसी समय एक बस रिवर्स होते हुए आई और सुमन व उसके बच्चे को कुचल दिया।

गरियाबंद जिले के छुरा थाना प्रभारी भूषण चन्द्राकर ने बताया कि भिलाई के कोहका से कई महिलाओं का ग्रुप बस से घूमने आया था। वो लोग शनिवार सुबह गरियाबंद के जतमई पहुंचे थे। बस को पार्किंग के पास खड़ा कर दिया गया था। दोपहर के समय सभी लोग पार्किंग के किनारे बैठ कर खाना खा रहे थे। कोहका निवासी धनेश्वरी उर्फ सुमन साहू (31 साल) अपने 6 माह के बेटे पूरवान साहू को दूध पिला रही थी। अचानक बस के ड्राइवर ने बस को रिवर्स कर दिया। ड्राइवर बस को कंट्रोल नहीं कर पाया और बस ने सुमन व उसके बच्चे को चपेट में ले लिया। बस का पिछला पहिया सुमन व उसके बच्चे के ऊपर से गुजर गया। इससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

दुर्घटना स्थल पर पड़ा शव व मौजूद भीड़
दुर्घटना स्थल पर पड़ा शव व मौजूद भीड़

सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस
जैसे ही छुरा पुलिस को दुर्घटना के बारे में जानकारी हुई वह मौके पर पहुंची। इसके बाद वहां डॉक्टर ने जाकर चेक किया तो महिला और उसका बच्चा दम तोड़ चुके थे। उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने बस चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

दुर्घटना स्थल पर खड़ी बस व मौजूद पिकनिक मनाने गई अन्य महिलाएं
दुर्घटना स्थल पर खड़ी बस व मौजूद पिकनिक मनाने गई अन्य महिलाएं

पति के काम में हाथ बंटाती थी सुमन
CG NEWS जानकारी लेने पर पता चला कि सुमन साहू का कोहका में भाग्यश्री नाम से जनरल स्टोर है। उसका पति एलआईसी का काम करता है। सुमन इतनी मेहनती और तेज थी कि वह घर और दुकान संभालने के साथ-साथ अपने पति का भी एलआईसी में हाथ बंटाती थी। इसके साथ ही वह मोहल्ले में हर सुख दुख में शामिल होती थी। उसकी मौत की खबर के बाद से मोहल्ले में मातम सा पसरा हुआ

Besharam Rang गाने से deepika के चर्चे Sonam Kapoor ने डिलीवरी के सिर्फ 4 महिने बाद अपना वजन घटाया अंजलि अरोड़ा ने बाथरूम में कराया फोटोशूट, फैंस हुए खुस एली अवराम ने पहनी ऑरेंज मोनोकनी कोच ने बताया तमन्ना भाटिया का डाइट का राज ब्लैक ड्रेस में मोनालिशा के कातिलाना पोज