Share market: Sensex 700 अंक चढ़ा, Nifty 18000 के पार हुआ बंद…

Stock Market: पिछले हफ्ते की गिरावट के बाद शेयर बाजार में नए हफ्ते की शानदार शुरुआत देखने को मिली है. शेयर मार्केट में आज सेंसेक्स और निफ्टी में गजब तेजी देखने को मिली है. सेंसेक्स में आज जहां 700 अंकों से ज्यादा की तेजी देखने को मिली तो वहीं निफ्टी में भी 200 अंकों की तेजी आई. इस साल के आखिरी कारोबारी हफ्ते की शुरुआत हरे निशान में होने से निवेशकों को भी राहत मिली है.

सेंसेक्स में तेजी
सेंसेक्स में आज शानदार तेजी देखने को मिली है. सेंसेक्स का पिछला बंद 59845.20 था. वहीं आज सेंसेक्स 59755.08 के स्तर पर खुला और सेंसेक्स ने 59754.10 का लो लगाया. इसके साथ ही सेंसेक्स का आज हाई 60833.78 रहा. वहीं सेंसेक्स आज 721.13 अंक (1.20%) की तेजी के साथ 60566.42 पर बंद हुआ.

निफ्टी में भी उछाल
इसके साथ ही निफ्टी में भी उछाल दिखा. निफ्टी का पिछला बंद 17806.80 रहा था. वहीं आज निफ्टी 17830.40 के स्तर पर खुला. निफ्टी का आज का लो 17774.25 रहा तो वहीं निफ्टी का आज का हाई 18084.10 रहा. इसके साथ ही निफ्टी में 207.80 अंक (1.17%) की तेजी देखी. निफ्टी आज 18014.60 के स्तर पर क्लोज हुआ.

टॉप लूजर्स और टॉप गेनर्स
बाजार में आज कई कंपनियों के शेयरों ने शानदार प्रदर्शन किया. निफ्टी के टॉप गेनर्स में SBI, IndusInd Bank, Hindalco Industries, Tata Steel, Coal India रहे. वहीं निफ्टी के टॉप लूजर्स में Divis Labs, Cipla, Dr Reddy’s Laboratories, Nestle India, Kotak Mahindra Bank रहे.

 

Also Read 7th Pay Commission: 18 महीने के DA एरियर पर आया बड़ा अपडेट, जानिए कब खाते में आएगा पैसा….

 

पॉजिटिव बने रहने की उम्मीद
Stock Market:आज फार्मा को छोड़कर सभी सेक्टर हरे निशान में बंद हुए. पिछले तीन कारोबारी सत्रों में निफ्टी 3% की तेज गिरावट के बाद आज निचले स्तर से उभरी है. वहीं मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि साल के आखिर में छुट्टियों के कारण किसी भी प्रमुख वैश्विक घटनाओं की गैर-मौजूदगी में ऐसी उम्मीद है कि मार्केट पॉजिटिव बना रहे.

Besharam Rang गाने से deepika के चर्चे Sonam Kapoor ने डिलीवरी के सिर्फ 4 महिने बाद अपना वजन घटाया अंजलि अरोड़ा ने बाथरूम में कराया फोटोशूट, फैंस हुए खुस एली अवराम ने पहनी ऑरेंज मोनोकनी कोच ने बताया तमन्ना भाटिया का डाइट का राज ब्लैक ड्रेस में मोनालिशा के कातिलाना पोज