Weather Forecast Latest Update: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारत में नए साल की शुरुआत शीतलहर (Cold Wave) के साथ हुई है और 2 दिनों की राहत के बाद एक बार फिर लोगों को कड़ाके की ठंड का कहर झेलना पड़ रहा है. इसके साथ ही मौसम विभाग (IMD) ने दिल्ली, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब और हरियाणा में अगले तीन दिनों तक घने कोहरे (Fog) का अनुमान जताया है. पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी के असल मैदानी इलाकों पर दिख रहा है और लोगों का सामना बर्फीली हवाओं से हो रहा है.
इन राज्यों में छाया रहेगा घना कोहरा
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने अगले तीन दिनों में उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में घने कोहरे का अनुमान जताया है. आईएमडी ने बताया कि उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश और पश्चिमी मध्य प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में अगले दो दिनों में ठंड की स्थिति का अनुभव होने की संभावना है. मौसम विभाग ने बताया कि हिमालय से आने वाली हवाओं की वजह से मैदानी इलाकों में न्यूनतम तापमान में दो-चार डिग्री सेल्सियस की गिरावट आने की संभावना है. इस वजह से राजस्थान के उत्तरी भागों में मंगलवार तक शीतलहर से लेकर भीषण शीतलहर की स्थिति बने रहने की आशंका है.
उत्तर प्रदेश में 4 दिन पड़ेगी कड़ाके की ठंड
नया साल शुरु होते ही उत्तर प्रदेश में भी कड़ाके की ठंड ने दस्तक दे दी है और कई जिलों में तापमान 5 डिग्री के आसपास दर्ज किया गया मौसम विभाग (IMD) का कहना है कि तापमान अगले तीन दिन भी इसी तरह बना रहेगा. इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के भूगोल विभाग के पूर्व अध्यक्ष बीएन मिश्र ने बताया कि आने वाले दिनों में दिन और रात के तापमान में गिरावट आएगी, इससे ठंड और बढ़ेगी. इसके अलावा कुछ इलाकों में हल्की बूंदाबांदी भी हो सकती है, जो परेशानी बढ़ाएगी और ठंड बढ़ेगी.
दिल्ली में न्यूनतम तापमान 5.5 डिग्री सेल्सियस
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में रविवार को एक बाद ठंड बढ़ गई और न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री कम 5.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार,अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री अधिक 21.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इससे पहले शुक्रवार को न्यूनतम तापमान 10.7 डिग्री सेल्सियस और शनिवार को 10.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया था.
गुलमर्ग और पहलगाम में मौसम की सबसे ठंडी रात रही
कश्मीर में कड़ाके की ठंड के साथ नए साल का आगाज हुआ. मौसम विभाग के अधिकारियों ने बताया कि नए साल पर गुलमर्ग और पहलगाम में मौसम की अब तक की सबसे ठंडी रात रही. दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले में पहलगाम में न्यूनतम तापमान शून्य से 9.4 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया, जो इस मौसम में अब तक का सबसे कम तापमान है. जम्मू-कश्मीर में सबसे ठंडा स्थान भी पहलगाम ही रहा. इसके अलावा गुलमर्ग में न्यूनतम तापमान शून्य से 8.2 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया, जो इस मौसम का सबसे कम तापमान है. श्रीनगर में तापमान 0.5 डिग्री सेल्सियस, काजीगुंड में न्यूनतम तापमान 0.3 डिग्री सेल्सियस, कुपवाड़ा में न्यूनतम तापमान शून्य से 4.5 डिग्री सेल्सियस नीचे और कोकेरनाग में न्यूनतम तापमान शून्य से 0.5 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया.
Also Read Today Horoscope: भोलेनाथ इन 5 राशियों पर रहेंगे मेहरबान, पढ़ें अपना राशिफल….
राजस्थान के कई शहरों में तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे
Weather Forecast Latest Update राजस्थान के कई हिस्सों में भी शीतलहर का प्रकोप जारी है और नए साल के पहले दिन सभी प्रमुख शहरों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से कम रहा. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने बताया कि सीकर के फतेहपुर में एक डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड किया गया और यह सबसे सर्द स्थान रहा. इसके बाद चुरू में न्यूनतम तापमान 1.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. हनुमानगढ़ और चित्तौड़गढ़ में न्यूनतम तापमान 3.3 डिग्री सेल्सियस, सीकर में 3.5 डिग्री, भीलवाड़ा में 4 डिग्री, करौली में 4.2 डिग्री, अलवर और पिलानी में 4.8 डिग्री, डबोक में छह डिग्री, फलोदी में 6.2 और अंता में 6.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.