CRPF में निकली 1400 से ज्यादा पद पर भर्ती….

केंद्रीय रिजर्व पुलिस फोर्स ने बम्पर पद पर भर्तियां निकाली है. जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया चल रही है. इच्छुक और पात्र उम्मीदवार एएसआई, हेड कांस्टेबल पद के लिए आधिकारिक वेबसाइट crpf.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 25 जनवरी 2023 निर्धारित की गई है. उम्मीदवार सीआरपीएफ की भर्ती के लिए यहां बताए तरीके से अप्लाई कर सकते हैं.

केंद्रीय रिजर्व पुलिस फोर्स इस भर्ती अभियान के जरिए 1458 पद पर भर्ती करेगा. सीआरपीएफ की ओर से प्रवेश पत्र 15 फरवरी 2023 को जारी किया जाएगा. इन पद पर अभ्यर्थियों का चयन कंप्यूटर आधारित टेस्ट, स्किल टेस्ट, फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा

 

इतना देना होगा आवेदन शुल्क

इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. भर्ती के लिए अप्लाई करने वाले सामान्य, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी वर्ग के पुरुष उम्मीदवारों को शुल्क के रूप में 100 रुपये का भुगतान करना होगा. वहीं, अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति, पूर्व सैनिकों और सभी श्रेणियों की महिला उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के भुगतान से छूट प्रदान की गई है.

 

ऐसे करें अप्लाई

 

​CRPF Recruitment 2023 स्टेप 1: आवेदन करने के लिए उम्मीदवार सीआरपीएफ की आधिकारिक साइट crpf.gov.in पर जाएं.

 

स्टेप 2: फिर उम्मीदवार रिक्रूटमेंट लिंक पर क्लिक करें और एक नया पेज खुलेगा.

Scroll to Top