Raigarh News:दंतैल हाथी को सड़क में चलते देख राहगीरों की बंधी घिग्घी

Raigarh News रायगढ़, 14 जनवरी। सोचिए अगर आप जंगली रास्ते में गाड़ी चलाते हुए जा रहे हैं और अचानक सामने हाथी घूमते दिखे तो क्या होगा। ऐसा ही कुछ धरमजयगढ़ में हुआ। शुक्रवार दोपहर नदी ऊपर जंगल से एक दंतैल निकलकर सड़क पर चलने लगा तो अतिकाय को देख राहगीरों की घिग्घी बंध गई। वहीं, जब गजराज ने जंगल की तरफ रुख किया, तब कहीं जाकर लोगों की जान में जान आई।

हुआ यूं कि धरमजयगढ़-रायगढ़ मुख्य मार्ग में शक्रवार दोपहर तकरीबन ढाई बजे लोग मोटर सायकिल से लेकर कार और भारी वाहनों से आवाजाही कर रहे थे। इस दौरान मेन रोड स्थित सरिया नदी के ऊपर क्रोन्धा जंगल की तरफ से अचानक एक नर हाथी को सड़क पर आए देख राहगीरों के होश फाख्ते हो गए। कुछ क्षण तक तो प्रत्यक्षदर्शी स्तब्ध रह गए, लेकिन जब दंतैल हाथी अपनी मस्ती में कुछ देर सड़क में चलने के बाद शेरवान की ओर पलायन कर गया तो राहगीरों ने राहत की सांस ली। अतिकाय को रोड पर चलते देख कुछ लोगों ने तस्वीर खींचते हुए उसे सोशल मीडिया में शेयर भी किया।
गौरतलब है कि वनों से आच्छादित धरमजयगढ़ वनमंडल में हाथी झुंड की आमदरफ्त होती रहती है। जंगल की हरियाली और यहां खाने-पीने की चीजें आसानी से मिलने के कारण धरमजयगढ़ इलाके में गजराज अक्सर डेरा डालते हैं। वहीं, अतिकायों द्वारा किसानों के घर से लेकर खेत-खलिहान में उत्पात मचाते हुए नुकसान करने की घटना भी यहां होती है तो कतिपय शिकारी प्रवृत्ति के लोगों द्वारा अक्सर सूअर के शिकार के लिए जंगल में बिछाए करंट प्रवाहित तार की चपेट में आने से बेगुनाह हाथियों की बलि भी चढ़ती है। यही नहीं, गजराजों के हाथों इंसान की हत्या का सिलसिला भी जारी रहने से लोगों के साथ वन विभाग को अलर्ट रहना पड़ता है। यही वजह है कि दंतैल को सरेआम सड़क में स्वछंद विचरण करते देख लोगों के रोंगटे खड़े हो गए।

Scroll to Top