हैंडसेट निर्माता कंपनी Oppo ने भारतीय बाजार में ग्राहकों के लिए अपनी ए सीरीज के अंतर्गत नए 5G Smartphone को लॉन्च कर दिया है. Oppo A78 5G की अहम खासियतों की बात करें तो इस लेटेस्ट 5जी मोबाइल फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी प्रोसेसर के साथ 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा सेंसर जैसी खूबियां दी है. आइए आप लोगों को ओप्पो ए78 5जी स्मार्टफोन की भारत में कीमत, इस हैंडसेट में दी गई खूबियां और इस डिवाइस की सेल डेटा के बारे में विस्तार से जानकारी देते हैं.
Oppo A78 5G Price in India
इस ओप्पो मोबाइल फोन का एक ही वेरिएंट उतारा गया है जो 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज ऑफर करता है. इस मॉडल की कीमत कंपनी ने 18 हजार 999 रुपये तय की है. उपलब्धता की बात करें तो इस हैंडसेट की बिक्री 18 जनवरी 2023 से ग्राहकों के लिए शुरू हो जाएगी. इस हैंडसेट को कंपनी की ऑफिशियल साइट के अलावा ई-कॉमर्स साइट Amazon से खरीदा जा सकता है. कंपनी ने अपने इस हैंडसेट को ब्लैक और ब्लू दो रंगों में उतारा है.
- डिस्प्ले: इस ओप्पो फोन में 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ 6.5 इंच की एलसीडी डिस्प्ले दी गई है जो 480 निट्स पीक ब्राइटनेस और एचडी प्लस (1612×720 पिक्सल) रिजॉल्यूशन ऑफर करती है.
- प्रोसेसर, रैम व स्टोरेज: स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए ओप्पो ए78 5जी स्मार्टफोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 700 5जी चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है. साथ ही फोन में 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी है. फोन 8 जीबी तक वर्चुअल रैम सपोर्ट करता है, यानी इस फोन के साथ ग्राहक 16 जीबी तक रैम का फायदा उठा सकते हैं. इसके अलावा फोन में माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को बढ़ाना संभव है.