रायगढ़, 01 फरवरी 2022 – जाने—माने उद्योगपति और जिन्दल स्टील एंड पॉवर के चेयरमैन श्री नवीन जिंदल ने वित्तमंत्री द्वारा प्रस्तुत आम बजट का स्वागत किया है। ट्वीट के माध्यम से उन्होंने कहा कि कोल गैसीफिकेशन को लेकर बजट में किया गया प्रयास वास्तव में स्वच्छ—हरित भविष्य के लिए बड़ा कदम है।
श्री जिन्दल ने कहा कि इस बजट में देश में अधोसंरचना के विकास और निर्माण को बढ़ावा देने पर जोर दिया गया है। यह अच्छा कदम है और इसके सकारात्मक परिणाम मिलेंगे।
जिन्दल स्टील एवं पावर के प्रबंध निदेशक श्री वी.आर. शर्मा ने आम बजट को भविष्य का बजट बताते हुए कहा कि जीडीपी में 9.2% की वृद्धि सराहनीय है। कोल गैसीफिकेशन, कोल टू लिक्विड पहल और नए निवेश, ग्रीनफील्ड प्रोजेक्ट्स पर 15% रियायती आयकर दर एक साल बढ़ाकर 31 मार्च 2024 किये जाने का फैसला भी प्रशंसनीय है। इससे उद्योग बेहतरीन ढंग से परियोजनाएं पूरी कर उत्पादन वृद्धि में योगदान कर सकेंगे। जब कैपेक्स ग्रोथ होगी तो निश्चित रूप आर्थिक ग्रोथ भी सुनिश्चित होगी। उन्होंने कहा कि ट्रस्ट बेस्ड गवर्नेंस, सिंगल विंडो क्लीयरेंस एंड अप्रूवल, बैटरी स्वैपिंग, लोगों की स्किलिंग, 5 नदियों को जोड़ना, 400 नई वंदे भारत ट्रेनें, मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक पार्क, आवास और सड़कों के निर्माण की घोषणाएं भी देश के विकास की दृष्टि से अहम हैं।
श्री शर्मा ने कहा कि परिवहन के विकास के लिए बजट में जो प्रावधान किये गए हैं, वे सराहनीय हैं। सरकार लॉजिस्टिक पार्क बनाएगी और उसके अंदर मल्टी मॉडल पार्क की व्यवस्था होगी जिसमें रेलवे, जहाजरानी और सड़क परिवहन तीनों के विकास की रूपरेखा होगी। यह सरकार का बहुत अच्छा कदम है। उन्होंने कहा कि आजादी के 75 साल हो गए हैं और वहां से लेकर 100 साल तक का नजरिया इस बजट में दिया गया है, जो अच्छा कदम है।
श्री शर्मा ने कहा कि भारत में पंचवर्षीय योजनाओं का विजन था, जिसे बढ़ाकर 25 साल का किया गया है, जो एक दूरगामी कदम साबित होगा। देश को मजबूत करने के लिहाज से यह एक महत्वपूर्ण निर्णय है। हमारे देश में 350 बिलियन टन कोयले का भंडार है। इसका समुचित उपयोग कर हम कोयला खरीद पर जो 60-70 बिलियन डॉलर खर्च कर रहे हैं, उसकी बचत कर सकते हैं और अपने देश को ऊर्जा क्षेत्र में आत्मनिर्भर बना सकते हैं। सरकार ने कोयले के बहुआयामी उपयोग पर ध्यान दिया है, जैसे कोयले से गैस बनाना और कोयले से तरल पदार्थ यानी ईंधन बनाना तो इससे अर्थव्यवस्था को बहुत मजबूती मिलेगी। हम कोयले से गैस बना सकते हैं, बिजली पैदा कर सकते हैं और उर्वरक बना सकते हैं। इसके अलावा हम सौर ऊर्जा जैसे वैकल्पिक ऊर्जा संसाधनों पर भी ध्यान दे रहे हैं। इस लिहाज से यह बजट विकास परक है।
गौरतलब है कि मूलभूत अर्थव्यवस्था के निर्माण के लिहाज से छत्तीसगढ़ में अकूत संभावनाएं हैं और नए बजट के अनुरूप राष्ट्र निर्माण में छत्तीसगढ़ अभूतपूर्व योगदान कर सकता है।