अश्विनी वैष्णव ने सीनियर सिटीजन्स को लेकर कर दिया बड़ा ऐलान!

Indian Railway Concession For Senior Citizen:वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (FM Nirmala Sitharaman) ने बुधवार को संसद में बजट पेश किया था, जिसमें कई तरह के बड़े ऐलान किए गए थे. इस बार के बजट में रेलवे के लिए केंद्र सरकार (Central Government) ने खजाना खोल दिया है. रेलवे को 9 गुना ज्यादा फंड का आवंटन किया गया है. इन सबके बीच में रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव (Rail Minister Ashwini Vaishnaw) ने आम जनता के लिए बड़ा ऐलान किया है, जिसका फायदा देश के करोड़ों यात्रियों को होने वाला है. इसके साथ ही सीनियर सिटीजन्स (senior citizens rail fare) को मिलने वाली छूट पर भी रेलवे मंत्री ने बड़ा खुलासा किया है.

 

अश्विनी वैष्णव ने दी जानकारी

आपको बता दें रेलवे की तरफ से कोरोना से पहले देश के करोड़ों सीनियर सिटीजन्स को रेलवे किराए में छूट दी जाती थी, लेकिन बजट के बाद रेल मंत्री ने इस पर बड़ी जानकारी दी है. इस बार यात्रियों को उम्मीद थी कि बजट में एक बार फिर से रेलवे किराए में छूट को बहाल कर दिया जाएगा, हालांकि ऐसा नहीं हुआ है.

 

60 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को मिलता था फायदा

कोरोना महामारी से पहले देश भर के सीनियर सिटीजन्स को रेलवे की तरफ से किराए में छूट दी जाती थी, लेकिन साल 2020 में आई कोरोना महामारी के बाद इसको बंद कर दिया गया था. पहले 60 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को इसका फायदा मिलता था.

 

यात्रियों को थी उम्मीद

बता दें देशभर की महिलाओं को 50 फीसदी छूट मिलती थी. वहीं, पुरुषों को 40 फीसदी छूट का फायदा मिलता था. कोरोना महामारी के बाद स्थितियां सामान्य हुई तो सभी को उम्मीद थी कि रेलवे फिर से किराए में छूट को बहाल कर देगा, लेकिन ऐसा नहीं है.

जानें क्या है आगे का प्लान?

Indian Railway Concession For Senior Citizen:: अश्विनी वैष्णव ने कहा कि रीजनल क्षेत्रों के लिए वंदे मेट्रो को डिजाइन किया जा रहा है. इस साल के मध्य तक वंदे मेट्रो ट्रेनों के लिए पूरा खाका खीच दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि ग्रीन ग्रोथ के हिसाब से हाइड्रोजन ट्रेनों का विकास किया जा रहा है. दिसंबर 2023 तक यह काम भी पूरा कर लिया जाएगा. खास बात यह है कि हाइड्रोजन ट्रेनें भारत में डिजाइन भी होंगी और बनेंगी भी. विश्व में सिर्फ तीन देश हैं जो हाइड्रोजन ट्रेन चला रहे हैं. भारत चौथा देश होगा.

Scroll to Top