Nora Fatehi Turns Hot: नोरा फतेही (Nora Fatehi) पर इन दिनों अतरंगी ड्रेसेज को पहनना का खुमार सवार हो गया है. कभी वो गोल्डन कपड़े पहनकर महारानी के लुक में कैमरे के सामने आ रही है तो कभी वो ऐसे-ऐसे अजीबोगरीब हेयरस्टाइल बनाकर आ रही हैं कि उनके लुक को देखकर फैंस का सिर ही चकरा रहा है. इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ. नोरा रेड कलर की छोटी सी ड्रेस पहनकर कैमरे के सामने आईं. इस ड्रेस के साथ नोरा ने ऐसा हेयरस्टाइल किया हुआ है जो रेट्रो है. हालांकि नोरा ने इस छोटी ड्रेस में भी हॉटनेस का तड़का लगाने की कोई कमी नहीं छोड़ी. देखिए नोरा फतेही का
नोरा की ये रेड ड्रेस फ्रिल वाली है. इसके साथ ही इसका नेक काफी ज्यादा डीप है जिसमें वो क्लीवेज फ्लॉन्ट करती हुई दिखाई दे रही हैं. इसके साथ ही बिंदास अंदाज में कैमरे के सामने किलर पोज भी दिए.इस ड्रेस को नोरा ने ब्रालेस होकर पहना है. वहीं हाथ में रेड कलर के ग्लब्स और चेहरे पर रेड फ्रेम का चश्मा भी लगाया.नोरा फतेही ने इन तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर कैप्शन के साथ शेयर किया है. एक्ट्रेस ने कैप्शन में दिल वाले आइकन के अलावा फायर वाला आइकन भी शेयर किया. एक्ट्रेस ने जैसे ही ये तस्वीर शेयर की तो वो देखते ही देखते वायरल होने लगी.