पर्यावरण प्रदूषण के विरोध में युवा कांग्रेस प्रदेश महासचिव राकेश पाण्डेय ने दिखाया दम,सैकड़ो की संख्या में बाइक रैली निकाल पर्यावरण कार्यालय पहुंचे युवा कांग्रेसी

 

Raigarh News युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव राकेश पाण्डेय ने पर्यावरण प्रदूषण के खिलाफ हल्ला बोलते हुए कहा है कि रायगढ़ जिले में तीन दशक से उद्योग स्थापित हो रहे है आज पर्यावरण प्रदूषण आज अपने चरम में है आम आदमी इससे बुरी तरह से प्रभावित है चाहे सांस के समस्या हो या चर्म रोग लगातार बढ़ते जा रहा है पैदा हुआ बच्चे से लेकर अंतिम सांस लेने वाला इंसान सिर्फ सांसों के माध्यम से धुआं ले रहा है इसीलिए युवक कांग्रेस ने मांग रखी है कि अब समीक्षा की जाए कि रायगढ़ में उद्योग स्थापित हो या नही,क्योकि अगर इसी तरफ उद्योगों का विस्तार होते रहा तो एक दिन यहां रहना असंभव हो जाएगा।

युवक कांग्रेस के आज के बाइक रैली मैं सैकड़ो की संख्या में युवा शामिल हुए,जब युवा कांग्रेसी सड़क पर उतरे तो भारी बाइकों का नजारा देखने लायक था।

आज के कार्यक्रम में प्रमुख रूप से युवक कांग्रेस जिला शहर अध्यक्ष आशीष जायसवाल, ऐन एस यु आई जिला अध्यक्ष आरिफ हुसैन,जिला कांग्रेस के महामंत्री सौरभ अग्रवाल,युंका उपाध्यक्ष आशीष यादव,अनुराग गुप्ता,तरुण गोयल,लोकेश देवांगन,शाकिब अनवर,जग्गू ठाकुर सहित सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे

Besharam Rang गाने से deepika के चर्चे Sonam Kapoor ने डिलीवरी के सिर्फ 4 महिने बाद अपना वजन घटाया अंजलि अरोड़ा ने बाथरूम में कराया फोटोशूट, फैंस हुए खुस एली अवराम ने पहनी ऑरेंज मोनोकनी कोच ने बताया तमन्ना भाटिया का डाइट का राज ब्लैक ड्रेस में मोनालिशा के कातिलाना पोज