Raigarh News: गुम इंसान पतासाजी में चक्रधरनगर पुलिस को लगातार मिल रही सफलता, एक ही दिन ढूंढ निकाले दो गुम इंसान

 

● *घर में बिना बताये मंदिर दर्शन करने ओडिशा गया युवक और घर छोड़ गई महिला को चक्रधरनगर पुलिस ने मिलाया स्वजनों से*…..

 

*रायगढ़* । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री सदानंद कुमार के निर्देशन पर थाना प्रभारी चक्रधरनगर निरीक्षक प्रशांत राव अहेर द्वारा थाने का प्रभार लेने के बाद लंबित गुम इंसान डायरी की तस्दीक कर जांचकर्ताओं को जांच में गति लाने आवश्यक निर्देश दिये गये जिस पर कल चक्रधरनगर क्षेत्र से गुम हुये दो गुम इंसान (1) सर्वेश्वर सा पिता त्रिभुवन सा उम्र 24 वर्ष साकिन सकरबोगा थाना चक्रधरनगर रायगढ़ (2) ग्राम विश्वनाथपाली की 30 वर्ष वर्षीय विवाहिता को अलग-अलग स्थानों से दस्तयाब कर उनका बयान लेखबद्ध कर उनके परिजनों के सुपुर्द किया गया है ।

 

जानकारी के मुताबिक गुम इंसान सर्वेश्वर सा के परिजन थाना चक्रधरनगर में सर्वेश्वर के दिनांक 25/03/23 के सुबह घर से बिना बताए कहीं चले जाने की रिपोर्ट दर्ज कराया गया, रिपोर्ट पर गुम इंसान क्रमांक 17/2023 दर्ज कर गुमशुदा की पुलिस सघनता से जांच पतासाजी किया जा रहा था जिसके देवघर, ओड़िशा जाने की जानकारी पर जांचकर्ता द्वारा गुमशुदा व परिवारजनों से संपर्क कर गुमशुदा को वापस रायगढ़ लाया गया । सर्वेश्वर ने अपने बयान में बताया कि उसने देवघर मंदिर दर्शन का मन्नत मांगा था इसलिए घर में बिना बताये, चला गया था । थाना प्रभारी की समझाइश के बाद सर्वेश्वर आगे कभी भी बिना बताये घर से कहीं नहीं जाना बताया ।

 

वहीं दिनांक 30.03.2023 को थाना चक्रधरनगर में ग्राम विश्वनाथपाली की 30 वर्ष वर्षीय विवाहिता के अचानक घर से कहीं चले जाने पर परेशान परिजन थाने में गुम इंसान रिपोर्ट दर्ज कराया गया था । जांच अधिकारी प्रधान आरक्षक राजश्री वैष्णव के द्वारा महिला के पति व परिजनों से उनके रिस्तेदार व जान परिचितों का नंबर लेकर उनके घर तस्दीक किया गया जिस पर गुम महिला उसके बुआ के घर रायगढ़ में रहने का पता चला । गुम महिला अपने बयान में उसके पति से मनमुटाव पर घर में बिना बताये रायगढ़ बुआ के पास आकर रहना बताई जिसे दस्तयाब कर उसके स्वजनों के सुपुर्द किया गया है तथा पति-पत्नी को दांपत्य जीवन अच्छे से व्यतीत करने की समझाइस दिया गया है । गौरतलब है कि एसएसपी श्री सदानंद के निर्देशन पर एडिशनल एसपी श्री संजय महादेवा द्वारा थाना, चौकी में लंबित गुम इंसानों की समीक्षा कर प्रभारियों को गुम इंसान जांच में किसी प्रकार की कोताही नहीं बरतने के निर्देश दिये गये हैं ।

Scroll to Top