रिसामा की उर्वशी चंद्राकार ने कहा कि 20 हजार रुपए की ऋण माफी हुई, आधे एकड़ खेत थी

भेंट-मुलाकात : दुर्ग ग्रामीण विधानसभा, ग्राम पुरई

 

रिसामा की उर्वशी चंद्राकार ने कहा कि 20 हजार रुपए की ऋण माफी हुई। आधे एकड़ खेत थी।

 

इसे सुनकर मुख्यमंत्री ने कहा कि पहली हितग्राही महिला है, यह सबसे अच्छी बात है कि आज बात की शुरुआत महिला हितग्राही से हुई।

Scroll to Top