मुख्यमंत्री ने पूछा कि कितने किसानों की ऋण माफी हुई : सभी ने हाथ उठाकर एक स्वर में हां कहा

मुख्यमंत्री ने पूछा कि कितने किसानों की ऋण माफी हुई।

 

सभी ने हाथ उठाकर एक स्वर में हां कहा।

 

मुख्यमंत्री ने पूछा किस-किस के खाते में राजीव गांधी न्याय योजना का पैसा आया।

 

मुख्यमंत्री ने शहीद लोकेश साहू की मूर्ति स्थापना के लिए 5 लाख रुपये देने की घोषणा।

 

महिला किसान उर्वशी चन्द्राकर ने कहा कि चारो क़िस्त की राशि मिल गई है, 20 हजार की ऋण माफी हुई है। मेरे नाम पर आधा एकड़ और पति के नाम पर एक एकड़ खेत है।

Besharam Rang गाने से deepika के चर्चे Sonam Kapoor ने डिलीवरी के सिर्फ 4 महिने बाद अपना वजन घटाया अंजलि अरोड़ा ने बाथरूम में कराया फोटोशूट, फैंस हुए खुस एली अवराम ने पहनी ऑरेंज मोनोकनी कोच ने बताया तमन्ना भाटिया का डाइट का राज ब्लैक ड्रेस में मोनालिशा के कातिलाना पोज