*रायगढ़* । आज दिनांक 05.02.2022 को #छाल पुलिस द्वारा मुखबिर सूचना पर छाल सब एरिया आफिस के पास से चोरी की होण्डा साइन मोटर सायकल के साथ आरोपी को पकड़ा गया है, आरोपी बाइक की बिक्री के लिये ग्राहक तलाश कर रहा था । आरोपी *महेन्द्र कुमार स्वर्णकार पिता सुरेन्द्र कुमार स्वर्णकार उम्र 22 साल निवासी रहौद पकरिया थाना शिवरीनारायण जिला जांजगीर-चाम्पा* से नवापारा छाल से चोरी गई बाइक होंडा साईन क्रमांक CG 13 AM- 7185 की जप्ती की गई है । चोरी गई बाइक नवापारा छाल निवासी शत्रुघन सिह पोर्ते की है । बाइक चोरी के संबंध में दिनांक 23.01.2022 को शत्रुघन सिह पोर्ते की पत्नी श्रीमती नमिता देवी द्वारा थाना छाल में मोटर सायकल चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराया गया था कि प्रतिदिन की तरह दिनांक 05.01.22 को सुबह बाइक CG 13 AM 7185 आंगन में खड़ी किये थे, जिसे कोई अज्ञात चोरी कर ले गया था । छाल पुलिस अज्ञात आरोपी पर *धारा 379 IPC* के तहत अपराध पंजीबद्ध कर माल मुल्जिम की पतासाजी की जा रही थी, आज मुखबिर सूचना पर आरोपी को पकड़ा गया है जिसे बाइक चोरी के अपराध में गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है ।












