एथर ने 1.30 लाख रुपये (राज्य सब्सिडी से अलग) की शुरुआती कीमत के साथ अपने एंट्री-लेवल इलेक्ट्रिक स्कूटर 450S को लॉन्च कर दिया है. Ather 450S की बुकिंग जुलाई में शुरू होगी. बाजार में यह Ola S1 को टक्कर देगा. हालांकि, एथर नए 450एस के बारे में चुप्पी साधे हुए है, उसने इस नए ट्रिम के बारे में बहुत जानकारी साझा नहीं की है. कंपनी द्वारा बताई गई जानकारी के आधार पर, 450S में 3kW बैटरी पैक होगा, जो 450X की तुलना में छोटा है क्योंकि 450X में 3.7 kWh लिथियम-आयन बैटरी मिलती है.
इसके अलावा, हाल ही में Ather ने अपने 450X की कीमतों में भी बढ़ोतरी की है. 450एक्स की कीमत अब 1,45,000 रुपये (बेंगलुरु में) हो गई है जबकि प्रो पैक के साथ 450 एक्स की कीमत 8,000 रुपये बढ़कर 1,65,435 रुपये (बेंगलुरु में) हो गई है. एथर एनर्जी की ओर से कहा गया कि रिवाइज्ड फेम-2 सब्सिडी बृहस्पतिवार (1 जून) से लागू हो रही है और इसके साथ उसने अपने स्कूटरों की कीमतें बढ़ा दी हैं.