अफ्रीकी देश नाइजीरिया में एक भीषण हादसा सामने आया है, जिसमें 100 लोगों की मौत हो गई है. यहां शादी से लौट रहे लोगों से भरी नाव नदी में पलट गई. हादसे में महिलाओं और बच्चों समेत 100 लोगों की जान चली गई. इस दुर्घटना के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर खोजबीन की जा रही है. सोमवार सुबह हुए इस हादसे में अब किसी के बचने की उम्मीद कम है, लेकिन फिर भी सर्च ऑपरेशन चलाकर लोगों की तलाश की जा रही है. बताया जा रहा है कि नाव में सवार लोग उत्तरी नाइजीरिया के नाइजर राज्य के एगबोटी गांव में हुए शादी समारोह में शामिल होकर लौट रहे थे. नाइजीरियाई पुलिस प्रवक्ता ओकासनमी अजयी ने बताया कि लोग नाइजर नदी में नाव के सहारे शादी समारोह में शामिल होने पहुंचे थे. नाव में महिलाएं और बच्चे भी बड़ी तादाद में सवार थे.