बड़ा हादसा; खड़ी ट्रक से बस टकराने से 3 लोगों की दर्दनाक मौत..

मध्यप्रदेश में बीती रात हुए दो बड़े सड़क हादसे हो गए. जिसमें कुल मिलाकर 35 लोग घायल हो गए जबिक 3 लोगों की मौत हो गई. पहला हादसा दमोह जबलपुर स्टेट हाइवे पर हथनी के पास ये हादसा हुआ. जिसमें 25 लोग घायल हो गए, जबकि दूसरा सड़क हादसा मुरैना में हुआ. जहां बस ने डंपर को टक्कर मार दी. इसमें 3 लोगों की मौत और 10 लोग घायल हो गए.

दमोह में 25 लोग हुए घायल

दमोह में देर रात हुए सड़क हादसे में 25 यात्री घायल हो गए. शुक्रवार की देर रात दमोह जबलपुर स्टेट हाइवे पर हथनी के पास ये हादसा हुआ. दरअसल यात्रियों स भरी बस जबलपुर से दमोह आ रही थी तभी हथनी के पास एक ट्रक सड़क पर खड़ा था और ये बस खड़े ट्रक से जा टकराई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस का अगला हिस्सा पूरी तरह से खत्म हो गया.

Besharam Rang गाने से deepika के चर्चे Sonam Kapoor ने डिलीवरी के सिर्फ 4 महिने बाद अपना वजन घटाया अंजलि अरोड़ा ने बाथरूम में कराया फोटोशूट, फैंस हुए खुस एली अवराम ने पहनी ऑरेंज मोनोकनी कोच ने बताया तमन्ना भाटिया का डाइट का राज ब्लैक ड्रेस में मोनालिशा के कातिलाना पोज