अगर आपका भी सस्ते में सोना खरीदने (Gold Price) का प्लान है तो आपके लिए अच्छी खबर है. केंद्र सरकार और पंजाब नेशनल बैंक की तरफ से आपको सस्ता सोना खरीदने का मौका दिया जा रहा है. आपके पास में अभी 3 दिन का समय और बचा है. यानी अगर आप भी शादी के लिए ज्वैलरी बनवाने का सोच रहे हैं तो इस समय सस्ता गोल्ड खरीदने का मौका है. आपको इस बार 5,926 रुपये प्रति ग्राम सोना खरीदने का मौका मिल रहा है. PNB ने ऑफिशियल ट्वीट में इस बारे में जानकारी दी है.
क्या है गोल्ड का भाव?
सरकार ने सरकारी स्वर्ण बॉन्ड (SGB) योजना 2023-24 की शुरुआत हो गई है अभी आपके पास में 3 दिन का समय बचा है. इसके लिए गोल्ड का प्राइस 5,926 रुपये प्रति ग्राम तय किया गया है. वहीं, अगर आप ऑनलाइन गोल्ड की खरीदारी करते हैं तो इसमें आपको 5876 रुपये प्रति ग्राम के हिसाब से सोना मिलेगा.
PNB ने किया ट्वीट
PNB ने अपने ऑफिशियल ट्वीट में लिखा है कि आपको मिनिमम 1 ग्राम सोना खरीदना जरूरी है. इसके अलावा इंडिविजुअल और HUF वाले निवेशक अधिकतम 4 किलो गोल्ड में निवेश कर सकते हैं. वहीं ट्रस्ट के लिए अधिकतम निवेश 20 किलो है.