4 जुलाई को आ रही Kia Seltos Facelift, ADAS जैसे मिलेंगे नए सेफ्टी फीचर्स…

अपडेटेड किआ सेल्टोस एसयूवी 4 जुलाई 2023 को भारत में डेब्यू करने के लिए तैयार है. इसका फेसलिफ़्टेड मॉडल पहले ही दक्षिण कोरियाई और अमेरिकी बाजारों में लॉन्च किया जा चुका है. अब इसे भारत में अगले महीने के अंत तक लॉन्च किया जा सकता है. इसके एक्सटीरियर और इंटीरियर में बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं. इसमें इंजन का भी एक नया ऑप्सन मिलेगा. इसे नया 1.5L टर्बो पेट्रोल इंजन (160bhp) ऑप्शन दिया जा सकता है. यह वही टर्बो पेट्रोल इंजन है, जिसका इस्तेमाल कैरेंस एमपीवी में किया जाता है

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नई सेल्टोस में एडीएएस तकनीक मिलेगी लेकिन यह सिर्फ जीटी लाइन ट्रिम्स के लिए आरक्षित होगी. इसके ADAS में 16 फीचर्स हेंगे, जैसे कि ब्लाइंड-स्पॉट कोलिजन वार्निंग, हाईवे ड्राइविंग असिस्ट, फॉरवर्ड कोलिजन अवॉइडेंस असिस्ट, इंटेलिजेंट स्पीड लिमिट असिस्ट, रियर क्रॉस-ट्रैफ़िक कोलिजन अवॉइडेंस असिस्ट, स्टॉप एंड गो के साथ स्मार्ट क्रूज कंट्रोल और सेफ्टी एग्जिट वार्निंग.

मिड और हायर ट्रिम्स में पैनोरमिक सनरूफ उपलब्ध होगा. नई 2023 किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट में पहली बार डुअल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल का फीचर दिया जा सकता है. इसमें नया क्लाइमेट कंट्रोल पैनल होगा. एसयूवी के हायर ट्रिम्स इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक से लैस होंगे. नई सेल्टोस में EV6 जैसा की-फोब हो सकता है, जिसमें रिमोट स्टार्ट पार्किंग असिस्ट (फॉरवर्ड और बैकवर्ड) और रिमोट स्टार्ट के लिए बटन होंगे.

Besharam Rang गाने से deepika के चर्चे Sonam Kapoor ने डिलीवरी के सिर्फ 4 महिने बाद अपना वजन घटाया अंजलि अरोड़ा ने बाथरूम में कराया फोटोशूट, फैंस हुए खुस एली अवराम ने पहनी ऑरेंज मोनोकनी कोच ने बताया तमन्ना भाटिया का डाइट का राज ब्लैक ड्रेस में मोनालिशा के कातिलाना पोज