अगर आप भी पेट्रोल-डीजल के महंगे रेट से परेशान हो गए हैं तो यह खबर आपको खुश करने वाली है. पिछले एक साल से भी ज्यादा समय से पेट्रोल-डीजल के दाम में किसी तरह का बदलाव नहीं देखा गया और यह लगभग एक ही कीमत पर बना हुआ है. लेकिन अब ऑयल मार्केटिंग कंपनियां (OMC) पेट्रोल-डीजल के रेट में कमी करने वाली हैं. बताया जा रहा है कि इस साल नवंबर-दिसंबर में कुछ राज्यों में होने वाले चुनाव को देखते हुए तेल कंपनियां (OMC) अगस्त से पेट्रोल-डीजल की कीमत में 4-5 रुपये प्रति लीटर की कटौती कर सकती हैं.
जेएम फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशनल सिक्योरिटीज ने एक रिसर्च में कहा कि तेल कंपनियों का मूल्यांकन ठीक-ठाक प्रतीत हो रहा है. लेकिन ईंधन विपणन व्यवसाय में कमाई पर अहम अनिश्चितता बनी हुई है. ओपेक प्लस (Opec+) की मजबूत मूल्य निर्धारण शक्ति अगले 9-12 महीने के दौरान कच्चे तेल की कीमत को बढ़ा सकती है. तेल कंपनियों को उम्मीद है कि क्रूड ऑयल की कीमत 80 डॉलर प्रति बैरल से नीचे बनी रहेगी. हालांकि यह सरकार द्वारा वित्त वर्ष 2023 की अंडर-रिकवरी की पूरी तरह से भरपाई पर निर्भर करेगा.