आकाशीय बिजली गिरने से 3 लोगों की दर्दनाक मौत….

जिले में अलग-अलग दो जगहों पर आकाशीय बिजली गिरने से एक बच्ची समेत 3 लोगों की मौत हो गई। वहीं 4 महिलाएं गंभीर रूप से झुलस गई हैं। चारों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर है। मृत महिला, युवती और नाबालिग की लाश को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। मामला वाड्रफनगर विकासखंड के रघुनाथनगर थाना क्षेत्र का है।

बारिश से बचने पेड़ के नीचे खड़े थे सभी

दोपहर के बाद अचानक यहां मौसम बदल गया और गरज-चमक के साथ बारिश शुरू हो गई। बारिश से बचने सभी अलग-अलग जगह पेड़ के नीचे खड़ी हो गईं। इसी दौरान वहां आकाशीय बिजली आ गिरी। इसकी चपेट में सभी आ गईं। गाज गिरने की घटना की जानकारी जैसे ही परिजनों को हुई, वे गांववालों के साथ मौके पर पहुंचे। यहां उन्होंने देखा कि 6 महिलाएं जमीन पर बेहोश पड़ी हुई हैं। परिजन 108 एंबुलेंस की सहायता से 6 महिलाओं को वाड्रफनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे।

गाज गिरने से 12 साल की बच्ची की मौत

CG Newsवहीं गाज गिरने से वाड्रफनगर विकासखंड के ग्राम कुंडी निवासी 12 साल की बच्ची पिंकी खैरवार की भी मौत हो गई है। वो अपने पिता रामखिलावन खैरवार के साथ महुआ की डोरी बीनने के लिए गई थी। गुरुवार शाम अचानक यहां मौसम बदल गया और गरज-चमक के साथ बारिश शुरू हो गई। यह देख डोरी बीन रही पिंकी झोला लेकर भागने लगी। उसी वक्त आकाशीय बिजली गिरी और इसकी चपेट में आकर पिंकी की मौके पर ही मौत हो गई

Scroll to Top