जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में आतंकियों के साथ सुरक्षाबलों की मुठभेड़ होने की खबर सामने आई है। मुठभेड़ में जम्मू-कश्मीर पुलिस और सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को ढेर कर दिया है। वहीं, पुलिस का एक जवान घायल हो गया है। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बताया कि कुलगाम जिले के हुवरा गांव में मुठभेड़ हुई है। यहां आतंकवादियों के छिपे होने की खबर मिली थी।
स्थानीय आतंकी को मार गिराया
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बताया कि मौके पर सुरक्षाबलों के साथ घेराबंदी की गई। मुठभेड़ में पुलिस का एक जवान घायल हो गया। बाद में एक स्थानीय आतंकी को मार गिराया गया। इस आतंकवादी की पहचान नहीं हो पाई है। उसके बारे में पता लगाया जा रहा है। पुलिस ने बताया कि घटनास्थल पर हथियार और गोला-बारूद समेत आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई है। आस-पास तलाश जारी है।
आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई है। आस-पास तलाश जारी है।