अनियंत्रित होकर नदी में गिरा ट्रक, 10 लोगों की दर्दनाक मौत..

दतिया में एक मिनी ट्रक नदी में गिर गया। हादसे में 10 से ज्यादा लोगों की मौत की खबर है। ट्रक पुल पार कर रहा था, तभी बेकाबू होकर पलट गया। हादसा दुरसड़ा थाना अंतर्गत गांव बुहारा में मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात करीब 3 बजे हुआ। पुलिस मौके पर मौजूद है। अभी तक चार शव निकाले जा चुके हैं।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक ट्रक में करीब 50 मजदूर सवार थे, जो ग्वालियर के भेलेटी गांव से टीकमगढ़ के जतारा गांव में शादी में जा रहे थे। निकाले गए शवों की पहचान नहीं हो सकी है। बताया जा रहा है कि पुल निर्माणाधीन है। दतिया एसपी प्रदीप शर्मा मौके पर मौजूद है।

Besharam Rang गाने से deepika के चर्चे Sonam Kapoor ने डिलीवरी के सिर्फ 4 महिने बाद अपना वजन घटाया अंजलि अरोड़ा ने बाथरूम में कराया फोटोशूट, फैंस हुए खुस एली अवराम ने पहनी ऑरेंज मोनोकनी कोच ने बताया तमन्ना भाटिया का डाइट का राज ब्लैक ड्रेस में मोनालिशा के कातिलाना पोज