भयानक हादसा, 40 फीट गहरी खाई बस गिरने से 27 लोगों की दर्दनाक मौत…

मैक्सिको सिटी से योसोंडुआ जा रही एक बस बुधवार को खाई में जा गिरी. हादसे में एक वर्षीय बच्चे सहित कम से कम 27 लोगों की मौत हो गई. वहीं 17 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. न्यूज एजेंसी के मुताबिक आपातकालीन कर्मियों ने बताया कि बस सड़क से उतरकर 30 फीट से अधिक गहरी खाई में जा गिरी. मैक्सिको के राष्ट्रीय अखबार मिलेनियो के मुताबिक, हादसा मैग्डेलेना पेनास्को शहर में हुआ. इसकी पुष्टि ओक्साका के गवर्नर ने भी ट्विटर पर की.

ट्लाक्सियाको सिविल प्रोटेक्शन के कर्मी घायलों को मैग्डेलेना पेनास्को शहर ले जाने के लिए घटनास्थल पर पहुंचे. यहां स्थानीय निवासियों, नगर परिषद कर्मियों और निजी एम्बुलेंस की मदद से घायलों को पास के अस्पताल में ले जाया गया. हालांकि, स्वास्थ्य कर्मियों की कमी के कारण घायलों के इलाज के लिए शहर के सभी डॉक्टरों से मदद मांगी गई

Besharam Rang गाने से deepika के चर्चे Sonam Kapoor ने डिलीवरी के सिर्फ 4 महिने बाद अपना वजन घटाया अंजलि अरोड़ा ने बाथरूम में कराया फोटोशूट, फैंस हुए खुस एली अवराम ने पहनी ऑरेंज मोनोकनी कोच ने बताया तमन्ना भाटिया का डाइट का राज ब्लैक ड्रेस में मोनालिशा के कातिलाना पोज