6 जुलाई। शहर के मिट्ठूमुड़ा मोहल्ले में छत ढलाई के दौरान करंट प्रवाहित हाईटेंशन तार से चिपकने की घटना में राजमिस्त्री की मौत होने का मामला प्रकाश में आया है। यह हादसा जूटमिल थाना क्षेत्र का है। पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।
इस संबंध में जूटमिल थाना प्रभारी रामकिंकर यादव ने बताया कि मिट्ठूमुड़ा के दुर्गा चौक समीप भवन निर्माण सामग्री सप्लाई करने वाला लालू सोनी अपने मकान के ऊपर कमरा बनवा रहा है। इसमें सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के सरसींवा थानांतर्गत ग्राम पेंड्रवन निवासी दिनेश दास मानिकपुरी आत्मज नारायण दास (30 वर्ष) राजमिस्त्री का काम करता था। गुरुवार दोपहर सेकेंड फ्लोर में छत ढलाई होने पर दिनेश मजदूरों के साथ काम कर रहा था।
लालू के मकान के ऊपर हाईटेंशन तार गुजरा है, जिसे राजमिस्त्री नहीं देख पाया। ऐसे में ढलाई करने की धुन में दिनेश अचानक करंट प्रवाहित तार के सम्पर्क में आते ही उसमें चिपक गया। राजमिस्त्री को हाईटेंशन तार में चिपककर छटपटाते देख मजदूरों के होश फाख्ते होते ही वहां ऐसा हड़कम्प मचा कि मेरे डर के कुछ देर तक उन्होंने काम करने से हाथ खड़ा कर दिया। वहीं, घटना की जानकारी मकान मालिक और आसपास के लोगों को होने पर उन्होंने सावधानी पूर्वक दिनेश को किसी तरह हाईटेंशन तार से अलग कर अस्पताल लेकर गए तो डॉक्टर्स ने प्रारंभिक परीक्षण में ही उसे मृत घोषित कर दिया।
फिलहाल, अस्पताल की तहरीर पर जूटमिल पुलिस शव को पोस्टमॉर्टम के लिए मर्च्यूरी रूम में रखवाते हुए मर्ग कायम कर हादसे की छानबीन में जुटी है।