उसे मालूम नहीं था कि पड़ोसन की आबरू पर कीचड़ उछालने की सजा उसे इतनी बेरहम मौत के रुप में मिलेगी। एक जरा सी कटाक्ष की कीमत कत्ल, कोई सोच भी नहीं सकता, लेकिन सूरजपुर में ऐसी ही सनसनीखेज वारदात हुई, जहां एक महिला ने अपनी बेटी और बेटे के साथ मिलकर चरित्र पर लांछन लगाने वाले के गले में रॉड घुसेड़कर जान ले ली।
Newsपुलिस का कहना है कि मृतक सुखलाल ने महिला के चरित्र को लेकर टिप्पणी की थी, जिससे वो बुरी तरह नाराज थी और इसी गुस्से में उसने इस वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने आरोपी महिला और उसकी बेटी को गिरफ्तार कर लिया है, वहीं उसका बेटा फरार है। मां-बाप अपने बच्चों का जीवन संवारने के लिए अपनी पूरी जिंदगी दांव पर लगा देते हैं। लेकिन एक जरा सी बात पर रनिया को ऐसा गुस्सा आया कि उसने बेटे और बेटी दोनों को अपने साथ अपराध के दलदल में झोंक दिया