इस राज्य के सरकार का बड़ा ऐलान, 12वीं पास लड़क‍ियों को म‍िलेगी मुफ्त में स्‍कूटी…

अलग-अलग राज्‍य सरकारों की तरफ से चालू व‍ित्‍त वर्ष का बजट पेश क‍िया जा रहा है. कर्नाटक के बाद अब त्र‍िपुरा के व‍ित्‍त मंत्री प्राणजीत सिंह रॉय ने व‍ित्‍त वर्ष 2023-24 के ल‍िए 27,654 करोड़ रुपये का बजट पेश किया. राज्‍य सरकार की तरफ से पेश क‍िए गए बजट मतें किसी प्रकार के टैक्‍स का प्रावधान नहीं है. मानसून सत्र के पहले दिन बजट पेश करते हुए रॉय ने कहा कि राज्य की अर्थव्यवस्था के 8 प्रतिशत की दर से व‍िकास करने की संभावना है.

5358 करोड़ का पूंजीगत निवेश

 

व‍ित्‍त मंत्री प्राणजीत सिंह रॉय ने कहा कि पूंजीगत निवेश 5,358.70 करोड़ रुपये तय किया गया है. यह पिछले वित्त वर्ष के मुकाबले 22.28 प्रतिशत ज्‍यादा है. बजट में 611.30 करोड़ रुपये के घाटे का अनुमान है. मंत्री ने केंद्र सरकार की आयुष्मान भारत योजना की तर्ज पर एक स्वास्थ्य बीमा योजना ‘मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना-2023’ (सीएम-जय) शुरू करने का प्रस्ताव रखा. उन्होंने कहा, राज्य सरकार की ‘सीएम-जय’ बाकी 4.75 लाख परिवारों (जो आयुष्मान भारत के अंतर्गत नहीं आते हैं) को कवर करेगी.

Besharam Rang गाने से deepika के चर्चे Sonam Kapoor ने डिलीवरी के सिर्फ 4 महिने बाद अपना वजन घटाया अंजलि अरोड़ा ने बाथरूम में कराया फोटोशूट, फैंस हुए खुस एली अवराम ने पहनी ऑरेंज मोनोकनी कोच ने बताया तमन्ना भाटिया का डाइट का राज ब्लैक ड्रेस में मोनालिशा के कातिलाना पोज