Google Map: गूगल मैप विश्व में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला नेविगेशन एप है और गुरुवार को कई यूजर्स के लिए यह एप क्रैश हो गया और लोग एप को एक्सेस नहीं कर पा रहे थे.
नेविगेशन एप के क्रैश होने के पीछे बड़ा टेक्निकल ग्लिच होने संभावना जताई जा रही है. हालांकि अभी तक इस बारे में गूगल की तरफ से कोई भी प्रतिक्रिया नहीं दी गई है.
गूगल मैप क्रैश होने के बाद रास्ता या डायरेक्शन भूले लोगों के मीम्स आ रहे हैं…लोग मजाकिया लहजे में कह रहे हैं कि अब हमें गुफाओं की तरह ही सड़कों साइन (संकेतों) को पढ़ना होगा.
कैब सर्विस से लेकर डिलीवरी सर्विस तक कई लोग गूगल मैप के जरिए ही बिना परेशान हुए बहुत ही आसानी से तय डेस्टिनेशन पर पहुंच जाते हैं. रोजाना लाखों-करोड़ों लोग गूगल की इस सर्विस का फायदा उठाते हैं लेकिन आउटेज के चलते लोगों की मुश्किल बढ़ जाना स्वाभाविक है.
डाउनडिटेक्टर के मुताबिक कि गूगल मैप डाउन होने के बारे में अमेरिका के 12,000 से अधिक यूजर्स ने रिपोर्ट की. सिर्फ गूगल मैप ही नहीं बल्कि 887 यूजर्स ने यह भी दावा किया कि वो गूगल के सर्च इंजन को भी नहीं एक्सेस कर पा रहे थे.