किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी है. अगर आप भी पीएम किसान योजना का फायदा ले रहे हैं तो अब केंद्र सरकार (Central Government) ने आपको बड़ा तोहफा दे दिया है. पीएम किसान सम्मान निधि (Pm kisan samman nidhi scheme) का फायदा लेने वाले किसानों को अब दोगुना फायदा मिलने जा रहा है. सरकार की तरफ से पहले किसानों को 2000 रुपये (2000 Rupees) की राशि ट्रांसफर की जाती थी, लेकिन इस बार आपको 2000 की जगह पूरे 4000 रुपये मिलेंगे.
कैसे मिलेंगे 4000 रुपये?
बता दें कई किसान अपने वेरिफिकेशन के प्रोसेस को पूरा नहीं कर पाए थे, जिसकी वजह से उन किसानों को 13वीं किस्त का पैसा नहीं मिला था, लेकिन अब बड़ी संख्या में किसानों ने वेरिफिकेशन करा लिया है. अब 14वीं किस्त पर सरकार किसानों को 2000 रुपये की जगह 4000 रुपये ट्रांसफर करेगी. इसमें जिन किसानों को 13वीं किस्त का पैसा नहीं मिला था. उन किसानों को भी 13वीं किस्त का पैसा मिल जाएगा.
पीएम किसान सम्मान निधि की 14वीं किस्त को अप्रैल से जुलाई के बीच जारी किया जाना है. पिछले साल इसी अवधि में मिलने वाली 11वीं किस्त को 31 मई 2022 को ट्रांसफर किया गया था. माना जा रहा है कि इस बार 14वीं किस्त जुलाई महीने में खाते में आ सकती है.
अपात्र किसानों को निकाला जा रहा है बाहर
पीएम किसान योजना (PM Kisan Yojana) में अनियमितता बढ़ने के बीच 1.86 अपात्र किसानों को बाहर कर दिया गया है. अभी यह संख्या बढ़ने की उम्मीद है क्योंकि सरकार ने पीएम किसान सम्मान निधि योजना ई-केवाईसी और भूमि रिकॉर्ड के सत्यापन को अनिवार्य कर दिया है.