माननीय मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल से जिले में शिक्षा ”हमर लक्ष्य” अभियान के तहत चयनित छात्रों ने बातचीत की

 

 

 

रायपुर, 13 जुलाई 2023

माननीय मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल से जिले में शिक्षा  “हमर लक्ष्य ” अभियान के तहत चयनित छात्रों ने बातचीत की। जिले के 75 बच्चों ने जेईई में क्वालीफाई किया है। इसमें से 3 बच्चों का चयन एनआईटी रायपुर एवं 1 बच्चे का चयन सेंट्रल यूनिवर्सिटी बिलासपुर में हो चुका है। इन चारों छात्रों को  पढ़ाई हेतु सहयोग राशि प्रदान की गयी।

Besharam Rang गाने से deepika के चर्चे Sonam Kapoor ने डिलीवरी के सिर्फ 4 महिने बाद अपना वजन घटाया अंजलि अरोड़ा ने बाथरूम में कराया फोटोशूट, फैंस हुए खुस एली अवराम ने पहनी ऑरेंज मोनोकनी कोच ने बताया तमन्ना भाटिया का डाइट का राज ब्लैक ड्रेस में मोनालिशा के कातिलाना पोज